आइए आज आपको लेकर चलते है विश्व प्रसिद्ध मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित खजराना गणेश मंदिर।
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर का खजराना गणेश मन्दिर विश्व प्रसिद्ध है। गणेश मंदिर से जुड़ी मान्यता है कि इस मंदिर में आने वाले भक्त अगर तीन परिक्रमा कर धागा बांध दें तो उनकी हर मनोकामना गणेश जी पूरी करते है। मन्नत पूरी होने पर गणेश जी को मोदक का भोग लगाकर श्रद्धालु उल्टा स्वास्तिक गणेश जी की पीठ पर बनाते है।
1755 में स्थानीय पुजारी को भगवान गणेश जी ने स्वप्न में दर्शन दिए पुजारी को दिए स्वप्न की जानकारी होलकर वंशज की महारानी अहिल्याबाई को मिलते ही महारानी ने खजराना गणेश मंदिर का निर्माण कराया।
टीम इंडिया के सुपर सिलेक्टर है बप्पा… खजराना गणेश मंदिर टीम इंडिया के लिये काफी महत्वपूर्ण है। टीम इंडिया खजराना के गणेश जी को सुपर सिलेक्टर मानते है। अंजिक्य रहाणे ने एक बार दर्शन के समय मन्दिर परिसर में कहा था कि टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी खजराना गणेश मंदिर को टीम इंडिया के सुपर सिलेक्टर मानते है बप्पा का आशीर्वाद मिलने पर ही टीम में सिलेक्ट होते है और बढ़िया प्रदर्शन करते है।
बुधवार है खास दिन …
खजराना के गणेश मंदिर में वैसे तो सभी दिन श्रद्धालुओ की भीड़ रहती है पर बुधवार के दिन मन्दिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु अपनी अपनी मनोकामना लेकर बप्पा के दर पर आते है और बप्पा सबकी मनोकामनाएं सुनते है ।