अभिनव चतुर्वेदी विदिशा ब्यूरो…..विदिशा में हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमान जी का 7.50 लाख रुपये के नोटों से श्रृंगार किया…..

विदिशा में प्रसिद्ध हनुमान मंदिर रंगई पर हनुमान जन्मोत्सव की तैयारियां व्यापक स्तर पर की गई है खास बात ये है कि 7.50 लाख रुपए की करेंसी से हनुमान जी की प्रतिमा का आकर्षक श्रृंगार किया है। सुबह से ही मंदिरों पर रामायण पाठ, हनुमान चालीसा, सुंदरकांड पाठ किए जा रहे हैं । मंदिरों में विशेष श्रृंगार किया गया है । साज-सज्जा के लिए अजमेर और शिर्डी से 13.50 क्विंटल गुलाब, चंपा‎ और चमेली के फूल भी मंगाए गए हैं ।

 

श्री सद्गुरु देव भगवान की तपस्या स्थली….
हनुमान जन्मोत्सव पर प्राचीन मंदिर में हर बार बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं । मंदिर की साज-सज्जा रंगीन रोशनी से की है। प्रतिमा को करंसी से आकर्षक रूप से तैयार किया है । यहां प्रशासन के सहयोग से ये कार्यक्रम संपन्न होता है । आयोजक समिति पंडित अखिलेश शर्मा ने बताया यहां श्री सद्गुरु देव भगवान की तपस्या स्थली है । 1008 श्री दिसंबर दास महाराज जी की तपस्या का यह क्षेत्र है और दादाजी के चमत्कार से यहां पर सभी की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं ।

विदिशा के साथ ही आसपास के गांव से भी लोग आते हैं….
23 अप्रैल मंगलवार को श्री हनुमत महाराज का महोत्सव है। दादा जी के दरबार में मित्र मंडली रंगाई सेवा समिति तैयारी कर रही है। भगवान के यहां तन मन धन से सहयोग करके सभी लोग विशेष रूप से तैयारी कर रहे हैं। भगवान की सजावट में बहुत भव्य लाइट और एक विशेष प्रकार का नवीन श्रृंगार किया गया जा रहा है। सभी लोग उत्साहित हैं, क्योंकि पूरा शहर ही नहीं, आसपास के गांवों के लोग यहां दर्शन के लिए कतारबद्ध रहते हैं और विदेशों से भी सभी लोग वीडियो कॉल के माध्यम से दर्शन करते हैं ।