आशीष रावत…..उज्जैन बाबा महाकाल सावन महीने की छठीं सवारी में बाबा महाकाल के छह स्वरूप में प्रजा को दर्शन दिए…

बाबा महाकाल की छठी सवारी में बाबा महाकाल छह स्वरूपों में भगवान अपने भक्तों को दर्शन देने निकलें है । बाबा महाकाल की सवारी में लाखों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए हैं । बैंड-बाजे और ढोल-नागाड़ों के साथ भजन मंडलियां और भक्तों की मंडलियां सवारी के साथ-साथ चल रही हैं । सड़क के दोनों ओर बाबा महाकाल के दर्शन के लिए भक्त खड़े हैं। जगह-जगह सवारी का फूल बरसाकर स्वागत किया जा रहा है। इस बार सवारी में आजादी का जश्न भी दिखाई दे रहा है। कई भजन मंडली तिरंगे के साथ नजर आईं। आज की सवारी में करीब 5 लाख भक्तों के आने का अनुमान जताया जा रहा है।

सवारी परंपरागत मार्ग महाकाल चौराहा, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार और कहारवाड़ी से होती हुई रामघाट पहुंचेगी । जहां शिप्रा नदी के जल से भगवान का अभिषेक और पूजन-अर्चन किया जाएगा । इसके बाद सवारी रामानुजकोट, मोढ की धर्मशाला, कार्तिक चौक खाती का मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार और गुदरी बाजार से होती हुई पुन: श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेगी ।

मंदिर प्रांगण में पूर्व सीएम कमलनाथ ने पालकी और महाकाल के मुखारविंद भगवान चंद्रमौलेश्वर का पूजन किया। वे सवारी में शामिल भी हुए।