कृषि मंत्री जी आपके ग्रह जिले में अन्नदाता आत्महत्याएं करने को मजबूर हैं

Rajdhani news Desk mpcg – हरदा में तीन किसानो ने फसल का भुगतान न होने के कारण अत्महत्या की कोशिश की है …

मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह भले ही प्रदेश के अन्नदाताओं के लिए लाख वादे करें पर उनके ही कृषि मंत्री के ग्रह जिले में अन्नदाता इन दिनों बेहद संकट में है। एक तरफ मौसम की मार ने अन्नदाता की मरतोड़ दी ऊपर से सिस्टम की बेरुखी के चलते अन्नदाता आत्महत्या जैसे कदम उठाने को मजबूर हैं । कृषि मंत्री कमल पटेल के गृह जिले हरदा के चौकड़ी गांव में तीन किसानों ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या की कोशिश की है । तीनों किसानों ने चौकड़ी समिति में समर्थन मूल्य पर चना बेचा था । परिवार का कहना है इसका भुगतान नहीं किया गया है । फसल का भुगतान नहीं होने से परेशान होकर अत्महत्या की कोशिश की है । पुलिस ने बताया कि पुलिस मौजूदगी में एक किसान ने कीटनाशक पिया उसके बाद दो किसान और आए । सहकारी विभाग का कहना है चौकड़ी समिति में चना खरीदी में फर्जीवाड़ा हुआ था । जिसकी जांच चल रही है। 31 किसानों का भुगतान रुका हुआ है। लेकिन उनमें इन किसानों का नाम शामिल है या नहीं रिकॉर्ड देखकर बता पाएंगे। कीटनाशक पीने वाले तीनों किसान सूरज निवासी नीमगांव,संदीप निवासी धनगांव और परमानंद निवासी सारंगपुर ने चौकड़ी सहकारी समिति में समर्थन मूल्य पर चना बेचा था। लेकिन पांच महीने बाद भी इन्हें फसल का पैसा नहीं दिया गया है। इन किसानों ने तीन दिन पहले ही आवेदन देकर प्रशासन को चेतावनी दी थी। लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर इन लोगों ने आत्मघाती कदम उठा लिया है। जब किसान यह कदम उठा रहे थे उस समय पुलिस भी मौजूद थी लेकिन वो मूकदर्शक बनी रही। परिवार का कहना है सहकारी विभाग ने भुगतान रोका है। कई बार आवेदन दिए लेकिन आज तक भुगतान को लेकर कोई प्रयास नहीं हुए। मामले की खबर फैलते ही निजी अस्पताल के बाहर किसानों के परिवार, कांग्रेस नेताओं की भीड़ लग गयी है। सूचना मिलने पर पुलिस तहसीलदार सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे है। जिले के एडिशनल एसपी ने कहा फ़िलहाल मामला कायम कर जांच की जा रही है। तीनों किसानो का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है ।

मप्र छग के लोकप्रिय Rajdhani 24×7 News MpCg में हरदा जिले से प्रतिनिधि बनने के लिए सम्पर्क करें 9893210524