बिलासपुर में 16 घंटे से फसे युवक को एयर फ़ोर्स ने बचाया
rajdhani news desk mpcg – बिलासपुर में इंडियन एयरफोर्स ने एक युवक को नई जिंदगी दी है , युवक खूंटाघाट स्थित एक डैम के बहाव में 16 घंटे से फंसा हुआ था …
बिलासपुर के पास वायुसेना ने हेलिकॉप्टर के जरिए सोमवार को एक युवक का रेस्क्यू किया है । बताया जा रहा है कि युवक खूंटाघाट डैम के वेस्टवियर में कूदा था तभी अचानक तेज बहाव में आकर फंस गया था। आरएएफ की तरफ से एयरफोर्स से मदद मांगी गई थी । बिलासपुर के खूंटाघाट के वेस्टवियर में फंसे युवक को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाल लिया गया है। सोमवार की सुबह 7 बजे आईएएफ का हेलीकॉप्टर ने उसका रेस्क्यू किया है। युवक करीब 16 घंटे तक डैम के तेज बहाव में फंसा हुआ था। हर पल उसकी आंखों के सामने मौत नजर आ रहा थी । जानकारी के अनुसार युवक एक पेड़ के सहारे बीच पानी में करीब 16 घंटे तक जिंदगी की जंग लड़ते रहा वहां पानी का बहाव इतना तेज था कि रतनपुर पुलिस और रेस्क्यू टीम घंटों प्रयास कर युवक को निकालने में असफल रही थी ।
एयरफोर्स से मांगी मदद …
युवक को बचाने के लिए बिलासपुर पुलिस ने एयरफोर्स से मदद मांगी थी। इंडियन एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर MI 17 ने युवक का रेस्क्यू किया है। इस दौरान वहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। सभी लोग इस रेस्क्यू ऑपरेशन को दिल थाम कर देख रहे थे। युवक को जब सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली है।
बिलासपुर रेंज के आईजी दीपांशु काबरा ने रेस्क्यू ऑपरेश्न का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि अद्भुत बचाव हुआ है। IAF MI17 आज सुबह आया और युवक को सुरक्षित एयरलिफ्ट कर लिया है। इसके लिए उन्होंने इंडियन एयरफोर्स को धन्यवाद दिया है।