बैतूल पुलिस पर प्रताड़ना के आरोप – परिजनों ने किया हंगामा

अरुण सूर्यवंशी बैतूल ब्यूरो – बैतूल में हत्या के एक मामले में पूछताछ के लिए चिचोली पुलिस युवक को थाने लेकर गई थी , थाने से लौटकर युवक ने आत्महत्या कर ली  , जिसके बाद परिजनों ने पुलिस प्रताड़ना का आरोप लगाया है , परिजनों ने थाने में शव रख कर हंगामा किया ….

बैतूल में एक आदिवासी युवक ने जहर खाकर की आत्महत्या कर ली है । गांव वालों और परिजनों का आरोप है पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर युवक सियाराम धुर्वे ने आत्महत्या की है । इस घटना के बाद सेहरा गांव में तनाव का माहौल उतपन्न हो गया है । परिजनों के आरोपी हैं कि 2 साल पहले एक युवक की हत्या हुई थी उसी घटना को लेकर पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया था । हत्या के मामले को लेकर पुलिस परेशान कर रही जिसके चलते युवक ने आत्म हत्या कर ली । मृतक सियाराम के परिजन ने शव को थाने में रखकर पुलिस पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं ।