नीलेन्द्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – रायसेन जिले में वन्य प्राणियों की मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा । एक सप्ताह में रायसेन जिले में दो तेंदुओं की मौत से वन विभाग में हड़कंप मचा है , वहीं इस पर कुछ भी बोलने से अधिकारी बच रहे हैं …
रायसेन जिले में इन दिनों वन्य प्राणियों की जान एक के बाद एक जा रही है। एक सप्ताह में दो तेंदुओं की मौत से राजधानी तक हड़कंप मचा हुआ है। ताज़ा मामला बाड़ी छेत्र का है जहाँ आज एक तेंदुआ का शव मिला है। तेंदुआ की मौत कैसे हुई अभी इसका खुलासा नहीं हो सका है। वन विभाग मृत तेंदुआ का पोस्मार्टम राजधानी में भोपाल करवा रहा है। वही जिले में कुछ दिन पहले भी एक तेंदुआ की मौत भूंख से हो चुकी है । इस पुरे मामले में वन विभाग चुप्पी साधे हुए है। वहीँ सरकार करोड़ों रुपया इन वन्य प्राणियों की सुरक्छा पर खर्च करती है , मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा भी मिला हुआ है । अगर वन प्राणियों की मौतों का सिलसिला इसी तरह प्रदेश में जारी रहा तो टाइगर स्टेट के दर्जे को बरकरार रखना भी प्रदेश के लिए मुश्किल होगा ।