संजय दुबे – मप्र विधासभा भवन को लेकर एक बार फिर राजनैतिक गलियारों में चर्चाएं होने लगी हैं । कमलनाथ सरकार के विधायकों पर संकट के बदल छाए हुए हैं जिसके चलते हाल ही में दो विधायक महिलाओं के साथ दुर्घटनाएं हुई जिन्हे वास्तुदोष से जोड़कर भी राजधानी में देखा जाने लगा है । अतीत की घटनाएं और मौजूदा सदस्यों के साथ हो रहे हादसों का क्या वाकई में वास्तुदोष के साथ कोई कनेक्शन है या फिर ये महज अंधविश्वास है । मध्य प्रदेश की दो महिला विधायकों के साथ एक ही दिन दो अलग-अलग हादसों ने विधान सभा भवन के वास्तु को लेकर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं । पहले मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ के कंधे में हेयर लाइन फ्रैक्चर हुआ और उसके कुछ घंटे बाद विधानसभा की डिप्टी स्पीकर हिना कांवरे की फॉलोअप गाड़ी का एक्सीडेंट । ये हादसे नेताओं के माथे पर चिंता की लकीरें खींच रहे हैं ।
पहले चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ और फिर विधानसभा डिप्टी स्पीकर हिना कांवरे । इनसे विधायकों के मन में आशंका खड़ी हो रही है कि कहीं विधानसभा भवन में वास्तु दोष तो नहीं है । इन आशंकाओं के बीच कांग्रेस और बीजेपी दोनों दलों के नेताओं ने दबी जुबान में भवन के वास्तु दोष दूर करने की मांग की है ।
मप्र विधान सभा में क्या हैं वास्तुदोष …
ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक मध्य प्रदेश विधानसभा भवन में तीन मुख्य वास्तु दोष हैं –
1. विधानसभा भवन गोलाकार है, इसके चारों कोने कटे हुए हैं जबकि नाभि स्थल ब्रह्म स्थान सबसे नीचा है
2. दक्षिण-पश्चिम दिशा के द्वार से आने वाली सड़क में भी वास्तु दोष है
3. भवन के पास स्थित छोटा तालाब भी वास्तु दोष का कारण है ।