राजगढ़ में हथियारों का तस्कर गिरफ्तार
मनीष सोनी राजगढ़ ब्यूरो -राजगढ़ जिले में अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने जिला पुलिस के प्रयास जारी है, जिसके चलते आज अवैध हथियारों का परिवहन करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया …
राजगढ़ पुलिस की टीम ने हथियारों की स्मगलिंग करने वाले आरोपी को धर दबोचा है । संभावना थी कि आरोपी भारी मात्रा में हथियारों के जखीरे को इधर से उधर करने की फिराक में था लेकिन पुलिस की कार्यवाही ने आरोपी के मंसूबों को नाकामयाब कर दिया ।राजगढ़ के करनवास थाना क्षेत्र में पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक शख्स मोटरसाइकिल (क्र.एमपी 10 एमवाय 6488) से निकला है । पुलिस टीम के होश तब उड़ गए जब उन्हें पता चला कि उसकी कमर में दोनों तरफ पिस्टल भी फंसी हुई है । साथ ही उसके पास और भी आग्नेय शस्त्र होने की संभावना है। मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर मामले में तेजी दिखाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी ।
पुलिस की टीम होटल अमर पैलेस के पास पहुंची । संदेही की पहचान होने पर टीम ने पीछा करते हुए पुलिस टीम ने पुरुषोत्तम यादव की गिट्टी क्रेशर प्लांट के सामने एबी रोड पर मोटरसाइकिल के आगे अपने वाहन को लगाया और संदेही को रोकने का प्रयास किया लेकिन संदेही अपनी मोटर सायकिल छोड़कर भागने का प्रयास करने लगा जिसके बाद घेराबंदी करआरोपी को पकड़ा । आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपना नाम महेन्द्र उर्फ गोलू पिता पन्नालाल राठौर जाति राठौर उम्र 23 साल निवास ग्राम सिरवेल महादेव, हनुमान मंदीर के सामने थाना भगवानपुरा जिला खरगौन (म.प्र) का होना बताया। उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास कमर में फंसी हुई दो पिस्टल प्राप्त हुई।
पुलिस टीम ने उसकी तलाशी ली तो 6 अलग-अलग प्रकार के देशी कट्टे, 1 लोहे जैसी धातु की सिल्वर रंग की पिस्टल जिस पर लाल रंग की फायबर की बट ग्रिप लगी हुई है तथा 1 लोहे जैसी धातु का अद्धा(देशी कट्टानुमा बंदुक) तथा एक गांठ बंधी हुई प्लास्टीक की थैली मे रखे हुए कुल 7 राउण्ड(कारतूस) होना पाए गए। आरोपी के कब्जे से हथियार और मोटरसाइकिल बरामद कर लिया गया है। उपरोक्त बड़ी कार्यवाही को सफलतापूर्वक अंजाम देने में थाना प्रभारी करनवास उप निरीक्षक संदीप सिंह मीणा एवं उनकी टीम प्रआर 487 मंगल सिंह, प्रआर 488 धन सिंह यादव, प्र आर 615 गोपाल सिंह, 798 सुनील सिंह राजावत, आर 746 रामकरन यादव, आर 729 रविन्द्र सिंह गुर्जर, आर 294 सुघर सिंह, आर संजय गौड़, 294 धर्मेन्द्र शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा साथ ही मामले में तकनीकी सहयोग आर 252 शशांक सिंह यादव, आर 816 रवि कुशवाह द्वारा दिया गया।