मप्र में सेना ने संभाला बाढ़ग्रस्त इलाकों में मोर्चा
नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – मप्र में पिछले दो दिनों में हुई मूसलाधार बारिश ने कई जिलों में बाढ़ के हालात बना दिए , सेना ने आज बाढ़ग्रस्त इलाकों में रेस्क्यू कर लोगों की जान बचाई …
मध्य प्रदेश दो दिन तक हुई बारिश ने हालात बेकाबू कर दिए। प्रदेश के बरगी बारना तवा डेम से छोड़े जा रहे पानी ने नर्मदा के स्तर में बढ़ोतरी की जिसकी वजह से प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ के हालात निर्मित हो गए। भारी बारिश के चलते होशंगाबाद रायसेन सीहोर छिंदवाड़ा नरसिहपुर सागर सबसे अधिक प्रभावित हुए । NDRF की टीमों के अलावा जिला प्रशासन ने सेना की भी मदद ली । सेना ने सीहोर रायसेन छिंदवाड़ा होशंगाबाद में रेस्क्यू कर हजारों लोगों को सुरक्छित स्थानों पर पहुंचाया। फ़िलहाल बारिश का दौर थम गया पर हालात अब भी नाजुक बने हैं। कई जिलों में ग्रामीण छेत्र अब भी जल मग्न हैं ।