राहुल शर्मा उज्जैन ब्यूरो -सावन के तीसरे सोमवार पर बाबा महाकाल का हुआ अद्भुत श्रृंगार, वासुकि नाग स्वरुप में बाबा ने दिए भक्तो को दर्शन ….
श्रावण के तीसरे सोमवार पर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा । तड़के सुबह तीन बजे भगवान महाकालेश्वर का दूध-दही से अभिषेक किया गया । जिसके बाद विधि-विधान से पंडे-पूजारियों ने महाकाल की भस्म आरती की । वही आज नाग पंचमी पर्व के चलते आज बढ़ी संख्या में भक्त बाबा के दरबार में बाबा की एक झलक पाने पहुंचे जहा बाबा ने आज अपनी प्रजा को वासुकि नाग स्वरुप में दर्शन दिए । वही आज दिन भर देश और दुनिया से सैकड़ों शिव भक्त महाकालेश्वर के दर्शन करने के लिए उज्जैन पहुंचें ।
श्रावण माह का आज तीसरा सोमवार है साथ ही नाग पंचमी पर्व भी हे श्रावण में शिव भक्ति का विशेष महत्व है । ऐसे में आज सुबह से सैकड़ों की तादात में श्रद्धालु विश्व प्रसिद्ध उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे ।
सुबह ढाई बजे महाकालेश्वर के गर्भगृह के पट खोले गए । जिसके बाद श्रद्धालुओं ने महाकाल को जल चढ़ाया । पंडे-पुजारियों ने दुध, दही, पंचामृत, दृव्य प्रदार्थ, फलों के रस से महाकाल का अभिषेक किया । भगवान महाकालेश्वर का आकर्षक श्रंगार किया गया । जिसके बाद पंडे-पुजारियों ने विधि-विधान महाकालेश्वर की भस्म आरती की । इस दौरान श्रद्धालु भोले की भक्ति में लीन हो गए और महाकाल के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा । पंडे-पुजारियों ने ढोल-नगाडों के साथ महाकाल की श्रंगार आरती की और फिर श्रद्धालुओं के दर्शन करने का सिलसिला शुरू हो गया । बाबा महाकाल का आज भस्मारती के बाद वासुकि नाग स्वरुप में श्रृंगार किया गया वही अब दिनभर देश भर से आए सैकड़ों श्रद्धालु महाकाल के दर्शन कर आशिर्वाद लेंगे । श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर प्रशासन ने विशेष प्रबंध भी किये थे ।

राजधानी 24×7 न्यूज़ के फेसबुक पेज को लाइक कीजिये

राजधानी 24×7 न्यूज़ के यू ट्यूब चेनल को सब्सक्राइब कीजिये ….

राजधानी 24×7 न्यूज़ की मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे ….

[rev_slider alias=”home-adv”]