आशीष रावत पिपरिया -आज जन आंदोलन में डोकरीखेड़ा डेम में पानी नहीं तो वोट नहीं के नारे के साथ हजारो किसानो ने तहशील में धरना पर्दशन किया। डोकरीखेड़ा जलाशय के आसपास के लगभग 30 गाँवो से आये किसान मौजूद रहे। डोकरीखेड़ा डेम में पानी नहीं है। डेम से मवेशियों को भी पानी मिलना मुश्किल हो रहा है। डेम में पानी ना होने से शहर के दक्षिण क्षेत्र के किसान परेशान हैं। पिछले साल भी कमजोर बारिश के कारण डेम नहीं भर पाया था। इस बार तो बारिश ही नहीं हुई है। शहर से 12 किमी दूर स्थित डेम की कुल क्षमता 12.64 मिलीयन क्यूविक मीटर (27 फीट) है। कमजोर मॉनसून के कारण पानी की किल्लत बनी हुई है। देनवा नदी को डोकरीखेड़ा डेम से मिलाने के लिए काफी समय से किसान मांग कर रहे है मांग पूरी नहीं होने पर किसानो ने आज एक बार फिर शासन प्रशासन को चेताया की अगर उनकी समस्या हल नहीं होती तो वो इस बार विधान सभा चुनाव का बहिस्कार करेंगे। वंही स्थानीय विधायक के लिए इन ग्रामणो की समस्या हल नहीं करने से किसानो में विधायक के प्रति रोष व्याप्त है।