बालाघाट नगर पालिका दफ्तर की बिजली काटी

Rajdhani24x7 news desk mpcg – बालाघाट नगर पालिका पर बिजली विभाग का बकाया होने के चलते विभाग ने ऑफिस की बिजली काट दी , नगर पालिका पर एक करोड़ बकाया है …

बालाघाट नगर पालिका पर बिजली बिल न भरने का आरोप है । बिजली विभाग के एक करोड़ रुपया बिल बकाया होने पर विभाग ने ऑफिस की बिजली काट दी । दिवाली के पूर्व विधुत वितरण कंपनी विभागीय बकायेदारों पर नकेल कसने के लिए जूट गई हैं । इसी के तहत बालाघाट नगरपालिका परिषद पर 1 करोड 2 लाख के बकाया बिल जमा नहीं करने पर आफिस की बिजली काट दी गई है । साथ ही स्ट्रीट लाइट व फिल्टर प्लांट की लाईन काटने की तैयारी में है ।

बालाघाट में आधा दर्जन से अधिक प्रमुख विभागों पर 2 करोड़ से अधिक बिजली बिल बकाया है । नगर पालिका परिषद बालाघाट पर एक करोड़ दो लाख का पीएचई विभाग पर ₹ 2 लाख जिला चिकित्सा विभाग पर 4 लाख और बीएसएनल ऑफिस पर 10 लाख रुपए रेलवे विभाग पर पचास हजार सहित ऐसे दो करोड़ बिजली बिल बकाया है और इस बकाया वसूली के लिए लगातार प्रयास के बाद भी संबंधित विभागों द्वारा बिल जमा नहीं किए जा रहे । जिसके चलते विधुत वितरण कंपनी ने अब इन विभागों की विधुत कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू कर सख्ती दिखाना शुरू दी है और इसकी शुरुआत नगर पालिका परिषद बालाघाट से गई की है । विभाग ने वारासिवनी नगर पालिका की लाइट को भी बकाया बिल के लिए काट दिया है । सहायक यंत्री अजय कुमार साहू का कहना है कि बिजली बिल जमा करने के लिए संबंधित विभागों को नोटिस दिए गए है उसके बावजूद भी बिल जमा नहीं किया जा रहा है नगर पालिका बालाघाट में 4 माह का बिल और फिल्टर प्लांट का लगभग 1 साल का बिल बकाया है और इसी के चलते कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई है ।

मप्र छग के लोकप्रिय Rajdhani24x7 News MpCg में प्रतिनिधि बनने के लिए हमसे सम्पर्क करें … rajdhani24x7.com@gmail.com  / 8989186324