संजय दुबे – मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ रिजर्व पार्क में पिछले दिनों ३ बाघों की मौत पर मुख्य मंत्री कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए चिंता जताई है साथ ही पुरे मामले की उच्च स्तरीय जाँच कर दोषी अधिकारीयों पर कार्यवाही की बात कही है …
भोपाल मध्य प्रदेश के राजधानी तक बाधवगढ़ रिजर्व पार्क में लगातार बाघों की मौत का मामला गरमा गया है। प्रदेश को हाल ही में स्टेट टाइगर का दर्जा मिला है। ऐसे में रिजर्व पार्क से आ रही बाघों की मौतों की खबरों के बाद मुख्य मंत्री कमल नाथ ने ट्वीट करते हुए बाघों की मौतों पर चिंता जताई है। साथ ही पुरे मामले की उच्च स्तरीय जाँच क्र दोषियों पर कार्यवाही के आदेश दिए हैं । बांधवगढ़ रिजर्व पार्क में हो रही बाघों की मौतों को राजधानी न्यूज़ ने प्राथमिकता से उठाया था। इन खबरों के बाद मुख्य मंत्री ने मामले का संज्ञान लेते हुए जाँच के आदेश दे दिए हैं ।
राजधानी न्यूज़ ने बाधवगढ़ रिजर्व पार्क के समाचार को प्राथमिकता से उठाया था । हमारी खबर पढ़ने के लिए यहां किल्क करें ‘बांधवगढ़ को लगी किसकी नजर’