शिव प्रसाद शर्मा बनखेड़ी ब्यूरो – बनखेड़ी में रामदेव शुगर मिल के केमिकल युक्त गंदे पानी की वजह से ओल नदी के अस्तित्व पर संकट छाया हुआ है । प्रदूषण की वजह से नदी अपना अस्तित्व खोती जा रही है । राम देव शुगर मिल से निकलने वाले केमिकल युक्त पानी को नदी में छोड़ा जा रहा है। शुगर फैक्ट्री के पीछे एक लगे पाइप के जरिये जहरीले केमिकल वाले पानी को नदी में मिलाने की वजह से नदी प्रदूषित हो रही है। फैक्ट्री के आसपास रहने वाले दो दर्जन से ज्यादा परिवारों को बदबू का सामना करना पड़ता है । वंही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भी खाना पूर्ति करते रहता है ।
क्या कहते हैं अधिकारी …
हमारी जानकारी में आपके द्वारा मामला लाया गया यदि फैक्ट्री संचालक प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियमो का उल्घंन करते मिलने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी । मामले की जाँच करवाते हैं ।
आदित्य रिछारिया अनुविभागीय अधिकारी पिपरिया