नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने सरकारी कर्मचारियों और पुलिस पर साधा निशाना सरकार की कठपुतली न बने मुझे कठपुतली की डोर काटना आता है , कमलनाथ सरकार को भी लिया आड़े हाथों , विदिशा सागर में नेता प्रतिपक्छ ने कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा है  …
नीलेंद्र मिश्रा भोपाल / विनोद आर्य सागर ब्यूरो –
भोपाल से सागर जाते समय विदिशा में रुके नेता परिपक्छ ने कमलनथ सरकार पर जमकर निशाना साधा है । विदिशा में कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह संघर्ष का समय है । इस प्रदेश का दुर्भाग्य है कि 11 दिसंबर को चुनाव परिणाम आये और उन परिणामो से एक बीमार शिशु का जन्म हुआ जिसमें हार्ट बसपा का किडनी सपा की और अन्य अंग निर्दलीयों के लगे है यह सरकार कब तक चलेगी इसकी कोई गारंटी नही है ,जब तक इनके बंगले पुतेंगे तब तक यह बंगलो से बाहर हो जायेंगे, इस सरकार में अनेक मुख्यमंत्री है उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पहले कहा कि सिंधिया को cm बनाने का कहा और बुड्ढे को cm बना दिया यह लूली लंगड़ी सरकार है इस सरकार ने किसानों को ठगा है इनकी सभी झूठी घोषणाओं का पर्दाफाश करेंगे इनसे हिसाब लेंगे , इनके प्रतिनिधियो के सरेआम कपड़े उतारेंगे । विदिशा पर हमेशा नैसर्गिक अधिकार है लोकसभा की तैयारी में लग जायें , विधानसभा का काम मे देखूंगा यह सरकार जल्दी से जल्दी जाये इसका पिंडदान करने का काम मैं करूंगा ।
सागर में भाजपा सरकार बदलने के बाद अब भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने जैसी बातें सामने आने लगी है । इस मामले में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने सरकारी तंत्र पर निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार तो दो चार महीने की मेहमान है । भोपाल से आदेश भेजे है प्रताड़ित करने के में कर्मचारियों से कहना चाहता हूँ । वे इनकी नाजायज मांगे पूरी न करे । सरकार की कठपुतली न बने । यदि बनते है तो मुझे इनकी डोर काटना आता है । नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद गोपाल भार्गव पहली दफा अपने गृह जिले सागर में आये । इस दौरान उनका जोरदार स्वागत हुआ । एक स्वागत कार्यक्रम में उन्होंने कहा काँग्रेस ने झूँठ बोलकर सरकार बनाई है । हम इनकी घोषणाओं को गर्दन दबाकर पूरा कराएंगे ।