अरुण सूर्यवंशी बैतूल ब्यूरो – अन्नदाता की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही , प्रदेश के बैतूल जिले में परेशान किसानों ने खड़ी फसल पर ट्रेक्टर चला दिया …

मप्र में अन्नदाता कभी मौसम की मार तो कभी खराब बीज यूरिया से परेशान है। प्रदेश में इन दिनों अन्नदाताओं के सामने मौसम की मार सबसे ज्यादा पड़ी है। एक तरफ जहां राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की वजह से फसलों का काफी नुक्सान हुआ तो वहीँ नर्मदांचल के बैतूल जिले में अन्नदाता फसल के रोग से परेशान है। बैतूल जिले की सैकड़ों एकड़ फसल में इन दिनों रोग लगा हुआ है जिसकी वजह से फसलों में एक भी दाना नहीं उग पाया । जिले के मिलानपुर ,सोहागपुर और बैतूल बाज़ार छेत्र के कई किसानों ने अपने खेतों में सोयाबीन की फसल में आज ट्रेक्टर चला दिया। इन किसानों के खेत में लगी सोयाबीन की फसल में पीला मोजेक रोग लग गया । जिसकी वजह से खेत में सोयाबीन की फसल में एक भी दाना नहीं आया । मजबूरन किसानों को अपनी सेकंडों एकड़ की फसलों पर ट्रेक्टर चलाना पड़ा । इन किसानों में कई ऐसे भी हैं जिन्होंने कर्जा लेकर खेती की थी अब ऐसे किसानों के आगे फसल नहीं आने से जो नुक्सान हुआ उसकी भरपाई की चिंता सताये जा रही है। यदि इन किसानों की मदद प्रशासन राज्य सरकार समय पर नहीं करेगा तो कहि सीहोर के किसान जैसा आत्मघाती कदम इनमे से कोई न उठा ले ।