बैतूल होशंगाबाद में सड़क हादसे में पांच की मौत
अरुण सूर्यवंशी बैतूल / रूद्र प्रताप सिंह होशंगाबाद ब्यूरो – बैतूल और होशंगाबाद में दो अलग अलग सड़क हादसों में पांच लोगो की मौत हो गई , बैतूल के झल्लार और होशंगाबाद के सिवनी मालवा में हादसा …
बैतूल के झल्लार में सड़क हादसा –
बैतूल के झल्लार थाना छेत्र में महाराष्ट्र के अमरावती जा रहे ट्रक ने आज स्थानीय बस स्टेण्ड के नजदीक एक मोटर साईकिल सवार को कुचल दिया । बताया जा रहा है कि पलासपानी से लायवानी जा रहे बाईक सवार को झल्लार बस स्टैंड पर अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया । इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगो की दर्दनाक मौत हो गई । हादसे में भाभी देवर सहित नन्ही बच्ची कि मौके पर ही मौत हो गई । घटना के बाद मोके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज जाँच शुरू कर दी है ।
होशंगाबाद के सिवनी मालवा में कार पलटी –
होशंगाबाद जिले सिवनी मालवा में आज एक कार सीहोर के सलकनपुर धाम से हरदा जाते समय एक कार सिवनी मालवा के नर्मदा नदी के पुल के नजदीक एक आल्टो कार अनियंत्रित होकर पलट गई । इस हादसे में दो की मोके पर ही मौत हो गई वही चार अन्य घायल हैं । बताया जा रहा है कि एक परिवार सलकनपुर धाम से हरदा जा रहा था तभी हथनापुर मोड़ के पास 100 मीटर आगे अल्टो कार अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें 6 लोग सवार थे । जिसमें से 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई मृतकों के नाम हरनारायण गौर उम्र 68 वर्ष एवं रमा गौर एवं उनकी दो बेटी आयुषी गौर और प्रतिभा एवं 8 वर्षीय नयन गौर को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य सिवनी मालवा लाया गया जहां पर आयुषी गौर को प्राथमिक इलाज देकर जिला होशंगाबाद रेफर कर दिया गया है । गौर परिवार आज सलकनपुर देवी धाम से अपने पैतृक गांव सिराली के पास धूलिया जा रहा था । तभी अचानक अनियंत्रित होकर उनकी कार ग्राम हथनापुर से 100 मीटर पहले नवनिर्मित पुल पर अनियंत्रित होकर पलट गई और लगभग 12 से 15 फीट खाई में जा गिरी । आनन फानन में ग्रामीणों की मदद से घायलों को कार में से निकाला गया और हंड्रेड डायल पर सूचना दी । हंड्रेड डायल के द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवनी मालवा लाया गया है ।