बैतूल के डॉक्टर की पत्नि और बेटे ने की थी हत्या
अरुण सूर्यवंशी बैतूल ब्यूरो – बटुले जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है , पेशे से दकोतरी कर रहे अपने पति की हत्या पत्नि ने अपने बेटे के साथ की , दो महीने बाद इस हत्याकांड में हुआ बड़ा खुलासा …
बैतुल जिले के चोपना थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े एक डॉक्टर की हत्या की गुत्थी पुलिस ने दो माह बाद सुलझा ली है । डॉक्टर की हत्या किसी ओर ने नही बल्कि उसकी पत्नी और पुत्र ने ही की थी । बताया जा रहा है कि पत्नी नाबालिग पुत्र और दो छोटी बेटियां डॉक्टर की दुष्टता और जुल्म से परेशान हो चुके थे और सब्र की इन्तेहाँ जब खत्म हो गयी तो घर मे सो रहे डॉक्टर महादेव हलधर की कुल्हाड़ी और बसूले से निर्मम हत्या कर दी थी ।
डाक्टर की पत्नी विनीता पिछले 25 सालों से डॉक्टर पति की पिटाई और प्रताड़ना का शिकार हो रही थी । जुल्म की पराकाष्ठा यहां तक पहुंच गई कि मासूम बच्चियां भी उसकी पिटाई की शिकार बनने लगी थी । बच्चियों के दोनो हाथ रस्सी से बांधकर उन्हें पीटा जाता था । 1 जून की दोपहर जब डॉक्टर अपने कमरे में सो रहा था तभी पत्नी और नाबालिग पुत्र ने कुल्हाड़ी और बसूले से उस पर वार करने शुरू कर दिए और तब तक मारते रहे जब तक डॉक्टर की मौत नहीं हो गई । आरोपी पत्नी का कहना है कि कई सालों से वो प्रताड़ना का शिकार हो रही थी । मजबूरी में बच्चो की खातिर उसे यह कदम उठाना पड़ा । पुलिस ने नाबालिक पुत्र को बाल कल्याण समिति को सौंपने के बाद आरोपी विनीता को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है ।
मामले का खुलासा कैसे हुआ –
बैतूल चोपना पुलिस को सुचना मिलती है कि एक डॉक्टर की लाश उसके घर में पड़ी है। जिसके बाद मोके पर पहुंची पुलिस ने डाक्टर की खून से लथपथ लाश घर में देखी लाश के पास पुलिस को हथियार बह पडे मिलते हैं जिसके बाद जांच में जुटी पुलिस को मृतक की पत्नि गुमराह करती है। पुलिस ने हत्या के समय उपयोग किये हथियारों को फोरेंसिंक जाँच के लिए भेजा , हथियारों पर मिले फिंगर प्रिंट की रिपोर्ट मिलने पर पुलिस ने मृतक डाक्टर के पत्नि और बेटे से मैच किये जब दोनों फिंगर प्रिंट मैच हुए तब पुलिस ने सख्ती से महिला से पूछताछ की जिसके बाद आरोपी महिला ने अपराध करना कबूल किया।