आशीष रावत….नर्मदापुरम के पिपरिया बायपास की पुलिया इन दिनों जी का जंजाल बन गई है , वैसे तो इस पुलिया परअब तक लाखों खर्च हो चुके हैं उसके बाबजूद इस पुलिया पर आये दिन हादसे देखने को मिल रहे हैं , आप भी अगर यहां से गुजरते हैं तो हो जाइये सावधान…..

नर्मदापुरम जिले के पिपरिया में एक पुलिया यातायात के लिए खतरनाक साबित हो चली है । सोमवार सुबह धान से भरा ट्रक हथवांस पुलिया पर अनियंत्रित होकर पलट गया दुर्घटना में ट्रक चालक बाल-बाल बच गया । गनीमत रही कि उस समय ट्रक के आसपास कोई वाहन न होने से बड़ा हादसा होने से बच गया । घटना की जानकारी होने पर इसे देखने घटनास्थल पर सुबह ग्रामीणों की भीड़ लग गई । लगभग 40 लाख की लगत से बानी ये पुलिया हादसों की पुलिया बन गई है । इससे पहले भी यहां हादसे हो चुके हैं पर जबाबदार किसी बड़े हादसे का इन्तजार करते दिख रहे हैं । वहीं वाहन से गिरे धान को वाहन मालिक दूसरे वाहन में भरकर ले गया । पुलिया पर न तो रेलिंग बनवाई गई न ही संकेतक और रिफ्लेक्टर लगवाए गए । बड़ी बात तो ये हैं की इस पुलिया से नर्मदापुरम से लेकर नरसिंहपुर बरेली राज मार्ग जुड़ता है जिस वजह से ट्राफिक का दबाब काफी रहता है । इसके निर्माण को लेकर भी आम जनता में तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं । आखिर कैसे लाखो खर्च के बाद भी आज स्थिति जस की तस बानी हुई है । आम जनता इस पुलिया को हादसों की पुलिया कहने लगे हैं । समय रहते अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो किसी दिन बड़ा हादसा देखने को मिलेगा ।