भिंड – रोन के शासकीय विभाग में गुंडागर्दी
विवेक पाण्डेय भिंड ब्यूरो – भिंड जिले के रौन तहसील कार्यालय में ऑनलाइन सर्वे नंबर दर्ज कराने को लेकर चार लोगों ने एक पटवारी पर जानलेवा हमला कर दिया …
भिंड जिले के रौन तहसील में कार्यरत पटवारी पर जानलेवा हमला किया गया है । कार्यालय में ऑनलाइन सर्वे नंबर दर्ज कराने को लेकर चार लोगों ने एक पटवारी के साथ मारपीट कर दी.। पटवारी को काफी चोटें आई हैं । घटना मंगलवार की शाम करीब 5 बजे की है । पुलिस ने पटवारी की फरियाद पर चार नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है ।एक आरोपी को पकड़ने में पुलिस कामयाब रही जिससे पूछताछ की जा रही हैं ।
रौन टीआई कुशल सिंह भदौरिया ने बताया कि रौन निवासी सचिन शाक्य (26) पुत्र रामसनेही शाक्य वर्तमान में नौधा हल्का का पटवारी है। मंगलवार की शाम जब वह तहसील कार्यालय रौन में बैठकर कामकाज कर रहा था तभी कस्बे के दीपक सिंह राजावत, निखिल सिंह राजावत, अभय सिंह राजावत और सोनू सिंह राजावत ऑनलाइन सर्वे नंबर दर्ज कराने के लिए पटवारी सचिन के पास आए । सचिन ने उनसे कहा कि सर्वे नंबर की सर्टिफाइड कॉपी (सत्य प्रतिलिपि) लेकर आएं, तभी ऑनलाइन नंबर दर्ज हो सकेंगे । इस पर दीपक व अन्य लोगों से पटवारी सचिन का विवाद होने लगा । यह विवाद इतना बढ़ गया कि चारों लोगों ने तहसील कार्यालय में ही पटवारी सचिन के साथ मारपीट शुरू कर दी जिससे वह घायल हो गए । इस घटना के बाद पटवारी रौन थाना पहुंचे । वहीं पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ तत्काल केस दर्ज किया है ।