आशीष रावत…नर्मदापुरम के पूर्व भाजपा विधायक ने आज भाजपा छोड़ी पार्टी पर लगाया उपेक्षा का आरोप….
नर्मदापुरम के पूर्व भाजपा विधायक गिरिजा शंकर शर्मा ने पार्टी की प्राथमिकता से इस्तीफा दे दिया है । गिरजा शंकर शर्मा नर्मदापुरम विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीतासरन शर्मा के भाई हैं । गिरिजाशंकर शर्मा नर्मदापुरम संभाग में बीजेपी का बड़ा चेहरा माने जाते हैं । लेकिन अचानक उनके पार्टी छोड़ना अंचल में बीजेपी को बड़ा झटका माना जा रहा है ।
पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा ने कहा कि बीते 10 साल से अधिक समय से पार्टी उनकी उपेक्षा कर रही है। संगठन में नए लोग आ गए है, जो पुराने लोगों को लगातार दरकिनार कर रहे हैं। पुराने नेताओं की पूछपरख नहीं की जा रही है। कई बार लगता है कि संगठन से बातचीत की जाए, लेकिन संगठन में भी कोई सुनने वाला नहीं है।
गिरजा शंकर नर्मदापुरम से 2003 और 2008 में भाजपा से विधायक रहे हैं । गिरिजाशंकर शर्मा जनसंघ से जुड़े रहे। वे बीजेपी के कद्दावर नेता रहे हैं। शर्मा दो बार नगर पालिका अध्यक्ष और दो बार विधायक रहे । भाजपा संगठन में उन्होंने जिला अध्यक्ष समेत कई जिम्मेदारियां निभाई ।
पूर्व विधायक गिरजा शंकर शर्मा ने भाजपा जिला अध्यक्ष के नाम चार लाइन के पत्र में गिरजा शर्मा ने कहा कि मैं इस पत्र के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता छोड़ रहा हूं। कृपा तदनुसार प्रदेश कार्यालय एवं आपके अंतर्गत आने वाले सभी मंडलों को इस जानकारी भेजे।