विकास पांडे जबलपुर ब्यूरो…..एंटी टैंक एमुनेशन में इस्तेमाल होनी वाली टंगस्टन रॉड की ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया (ओएफके) से चोरी होने का मामला सामने आया है फैक्ट्री प्रबंधन की शिकायत पर संस्थान के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है…..
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया की सुरक्षा में बड़ी सेंध का खुलासा हुआ है। एंटी टैंक मैंगो बम की टंगस्टन रॉड की चोरी करते हुए एक कर्मचारी को रंगेहाथ पकड़ा गया है। इसका इस्तेमाल टैंक को ध्वस्त करने में होता है। पकड़े गए कर्मचारी का नाम संतोष है, वह अपने वाहन में टंगस्टन की 57 रॉड भरकर ले जा रहा था। ओएफके प्रबंधन ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। टंगस्टन रॉड का इस्तेमाल बमों में किया जाता है। टंगस्टन रॉड के बमों में इस्तेमाल होने से टैंक ध्वस्त होते हैं। पुलिस पकड़े गए आरोपी से सघन पूछताछ कर रही है। देश की सुरक्षा से मामला जुड़ा होने की वजह से फैक्ट्री प्रबंधन भी गंभीरता से जांच कर रहा है।टंगस्टन रॉड की कीमत लाखों रुपये की होती है। टंगस्टन रॉड की खासियत ये है कि मजबूत होने की वजह इससे टैंकों को आसानी से ध्वस्त किया जाता है।
फैक्ट्री प्रबंधन आरोपी के साथ साथ F-3 सेक्शन और सुरक्षा विभाग के कर्मचारियों से भी स्थानीय पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपी संतोष कुमार सुरक्षा विभाग में पहले दरबान के पद पर कार्यरत था। हाल की में उसे विभाग ने पदोन्नत कर उद्योग कर्मचारी का दर्जा देते हुए विभाग में शामिल किया था। आरोपी के पास कोई विशेष कार्य नहीं था। फैक्ट्री प्रबंधन आरोपी की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रहा था। आरोपी की संदिग्ध गतिविधियों वजह से प्रबंधन ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। आरोपी के साथ फैक्ट्री को अन्य कर्मचारी भी शामिल है, जिनके सहयोग से इस चोरी को अंजाम दिया गया।
फैक्ट्री से चोरी के सम्बंध में सुरक्षा विभाग ने खमरिया थाने में मामला दर्ज कराया है। प्रबंधन भी जांच कर रहा है।
दिनेश कुमार जनसम्पर्क अधिकारी ओएफके
ओएफके केकर्मचारी संतोष कुमार के वाहन से 57.50 किलो टंगस्टन रॉड बरामद की थी। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
एमपी प्रजापति सीएसपी रांझी