आइटम पर कमलनाथ को घेरने में लगी भाजपा
राहुल शर्मा इंदौर ब्यूरो – पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान पर सियासत गरमा गई है , शिवराज-सिंधिया समेत कई भाजपा नेताओं का मौन धरना….
उपचुनाव में अब राजनैतिक दलों के बोल तीखे होते जा रहा हैं । पूर्व मुख्य मंत्री व वर्तमान प्रदेश अध्यक्छ कांग्रेस ने कल एक चुनावी सभा में कांग्रेस से भाजपा में गई इमरती देवी पर तीखी टिपण्णी की । कमलनाथ ने इमरती देवी को आइटम कह दिया । अब इस मामले को भारतीय जनता पार्टी भुनाने में लग गई है । मुख्य मंत्री शिवराज सहित भारतीय जनता पार्टी अब इस मामले में आक्रामक हो गई है ।
कैबिनेट मंत्री इमरती देवी पर पूर्व मुख्यमंत्री नेता कमलनाथ के बयान को लेकर सियासत गरमाती जा रही है । कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता में शामिल हुए दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया कमलनाथ के बयान के खिलाफ इंदौर में मौन धरने पर बैठ गए हैं । बता दें कि कमलनाथ ने इमरती देवी को ‘आइटम’ कह दिया था। इसके बाद से ही चुनावी समय में बीजेपी कमलनाथ और कांग्रेस पार्टी पर हमलावर हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की ओर से राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी पर दिए विवादित बयान पर बवाल मच गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा समेत तमाम नेता अलग-अलग शहरों में मौन धरने पर बैठे। इमरती देवी ने कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से कमलनाथ को पार्टी से निकालने की मांग की है । उधर बसपा प्रमुख मायावती ने कहा है कि कांग्रेस को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए ।
महिला आयोग ने कमलनाथ को भेजा नोटिस –
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने ट्वीट करके बताया कि कमलनाथ को नोटिस भेजा गया है। इसके साथ चुनाव आयोग को भी पत्र लिखा गया है।
शिवराज ने कहा –
मेरा अपमान मैं सह लूंगा । लेकिन आज कमलनाथ आपने अन्याय की अति की है पराकाष्ठा की है। ग्वालियर चंबल की माटी की एक बहन, एक बेटी का अपमान किया है । इमरती देवी गरीब के घर पैदा हुईं । इमरती मजदूरी करके विधायक बनीं और फिर मंत्री बनीं। इमरती देवी एससी जाति में पैदा हुईं, लेकिन किसी गरीब की बेटी का अपमान करने का अधिकार तुम्हें है क्या? शर्म आनी चाहिए। कमलनाथ किसका अपमान कर रहे हो ? समझते क्या हो अपने आपको ?
कमलनाथ की टिप्पणी को लेकर बीजेपी चुनाव आयोग में शिकायत भी कर चुकी है। बीजेपी चुनाव आयोग से मांग कर रही है कि इस टिप्पणी के बाद कमलनाथ के प्रचार कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगाया जाए। कांग्रेस नेताओं की तरफ से भी अब कमलनाथ के इस बयान को लेकर प्रतिक्रिया आ रही है। कांग्रेस का कहना है कि कमलनाथ ने इमरती देवी का नाम नहीं लिया है । भाजपा उपचुनाव में घटिया राजनीति कर रही है।
कमलनाथ ने दी सफाई –
मेने किसी का नाम नहीं लिया । महिलाओं का सम्मान करना कांग्रेस की परम्परा है । झूठे आरोप लगा रही है भारतीय जनता पार्टी ।
मप्र छग के सभी जिलों में मप्र छग के लोकप्रिय Rajdhani24x7 News Mpcg न्यूज़ में प्रतिनिधी बनने के लिए हमसे जुड़िये … rajdhani24x7.com@gmail.com / 8989186324