राजधानी न्यूज़ डेस्क – टीकमगढ़ छतरपुर मार्ग पर भाजपा विधायक राहुल सिंह लोधी की गाड़ी की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई । भाजपा विधायक के खिलाफ मामला दर्ज …
टीकमगढ़ से लगभग 15 किलोमीटर दूर टीकमगढ़-छतरपुर मार्ग पर पपावनी के पास सोमवार को भाजपा विधायक राहुल सिंह लोधी की गाड़ी की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई । लोधी टीकमगढ़ जिले की खरगापुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक हैं और वह पूर्व केन्द्रीय मंत्री उमा भारती के भतीजे हैं । पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना करीब तीन बजे हुई और जिस गाड़ी से यह हादसा हुआ । वह कथित तौर पर भाजपा विधायक की थी । बल्देवगढ़ थाना क्षेत्र के पपाबनी गांव की घटना है । जहां एक्सीडेंट में तीन लोगों की मौत हो गई है । घटना में घायल व्यक्ति ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है । परिजनों ने भाजपा विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कराया । घटना के समय विधायक कार में मौजूद थे । बृजेंद्र अहिरवार (28), रवि अहिरवार (27) तथा मदन अहिरवार (19) तीनों एक बाइक पर सवार होकर टीकमगढ़ से बल्देवगढ़ की तरफ जा रहे थे । तभी खरगापुर विधायक की गाड़ी ने पीछे से बाइक को जोरदार टक्कर मार दी । मृतक रवि के चाचा अच्छे लाल ने आरोप लगाया कि गाड़ी खुद विधायक राहुल चला रहे थे । झिनगुवां निवासी रवि दोस्तों के साथ निमंत्रण करने के लिए बरेठी ग्राम जा रहे थे ।
राहुल लोधी, विधायक – मैं तो फुटेर में था। कार्यक्रम से फ्री होकर ड्राइवर विजय यादव से अपनी पजेरो बुलवाई । ड्राइवर ने बताया- पपावनी के पास दो ऑटो और एक बाइक पड़ी थी। वहां तीन घायल भी थे । भीड़ से निकलकर ड्राइवर पटरी पार कर फुटेर पहुंचा। उसने मुझे घटना की जानकारी दी और मैंने पुलिस को सूचित किया ।
भाजपा विधायक के खिलाफ मामला दर्ज – पुलिस ने विधायक पर धारा 304 ए (लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने पर किसी की मौत होना), 279/337 और 184 में मामला दर्ज कर लिया है । वहीं मृतकों के परिजनों का आरोप है कि विधायक खुद गाड़ी चला रहे थे ।