पचमढ़ी नहीं उज्जैन में होगा भाजपा विधायकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग

नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – मध्य प्रदेश निकाय चुनाव के पूर्व भाजपा अपने विधायकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग पहले प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में करने जा रही थी पर अब ये प्रशिक्षण शिविर उज्जैन में आयोजित होगा जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं …

मध्य प्रदेश में निकाय चुनाव के पूर्व सत्ता संगठन के बिच तालमेल और चुनाव में जीत के मंत्र के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी अपने विधायकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग 13 और 14 फरबरी को पचमढ़ी में करने जा रही थी । प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में 13 और 14 शनिवार और रविवार होने के चलते होटलो में रूम नहीं मिलने से अब इस आयोजन को पचमढ़ी की जगह उज्जैन में 12 और 13 फरवरी को आयोजित किया जायेगा । दो दिवसीय इस प्रशिक्षण वर्ग में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्छ बी डी शर्मा और मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चोहान की मौजूदगी में विधायकों को निगम चुनाव और 2023 के विधानसभा चुनावों पर सत्ता और संगठन के बीच तालमेल के साथ जीत का मंत्र दिया जायेगा । साथ ही इसमें बजट सत्र के दौरान सदन में विधायकों की जिम्मेदारी और सदन में सरकार का पक्ष रखने की ट्रेनिंग होगी । बीजेपी विधायकों की इस बैठक में वीडी शर्मा की नई टीम के सभी सदस्य भी मौजूद रहेंगे । ताकि सत्ता और संगठन के समनव्यय पर भी काम किया जा सके ।