संजय दुबे भोपाल … मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में लगातार ३ बार भाजपा की जय जयकार होते चली आ रही है। आज भोपाल के जम्बूरी मैदान में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के महाकुम्भ में देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए । मध्य प्रदेश में विधान सभा चुनाव नजदीक है चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जिताने के लिए शिवराज दिन रात एक कर रहे है जंहा एक ओर प्रदेश की सभी विधान सभा सीटों पर जा जा कर शिवराज जन आशीर्वाद यात्रा के जरिये जनता के दिलो में जगह बना रहे है तो वंही आज के महाकुम्भ से मोदी के ओर करीब आ गए है ।
प्रदेश में ३ बार भाजपा की सरकार होने की वजह से एन्टी इन्कम्बेंसी , जातिगत आधार पर विरोध ,अपने ही कुनबे की नाराजगी झेल रहे शिवराज इस कोसिस में लगे है कि अपने जो रूठे है उन्हें मनाकर जनता के आशीर्वाद से फिर सरकार बना ली जाये । शिवराज के लिए प्रदेश में इस बार सरकार बनाना आसान नही , तो वंही भाजपा के शीर्ष नेतृत्व में भी शिवराज की लोकप्रियता का ग्राफ कुछ काम हुआ था।
मध्य प्रदेश के भोपाल में आयोजित आज के महा कुम्भ के मंथन से शिवराज ने जंहा एक ओर भाजपा के जमीनी कार्यकर्ता में जोश भरा तो वंही भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के दिलो में अपनी अलग पहचान बना ली. महाकुम्भ में आये भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्छ अमित शाह ने मंच से मध्य प्रदेश के विकास के लिए शिवराज को श्रेय दिया तो वंही देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार महाकुम्भ के मंच से शिवराज को मेरे मित्र कहकर सम्बोधित किया। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की सरकार को आड़े हाथो लेते हुए मध्य प्रदेश में विकास नहीं होने पर जमकर कोसा तो वंही भाजपा के बूथ लेबल कार्यकर्ता को जीत का मंत्र दिया साथ ही शिवराज सिंह चौहान को प्रदेश को बीमारू राज्य से विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा करने के लिए शुभकामनाये दी।