रतलाम और रीवा में रिश्वतखोर चढ़े लोकायुक्त के हत्थे
नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – रतलाम और रीवा जिले में आज लोकायुक्त की टीमों ने रिश्वत लेते शासकीय सेवकों को पकड़ा है , रतलाम के जावरा नगर पालिका सीएमओ नीता जैन और अधीनस्थ कर्मचारी विजय सक्तावत को 18 हजार 500 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है वहीँ रीवा में एक एपीओ रिश्वत लेते धराये ….
रतलाम जिले के जावरा नगर पालिका सीएमओ और बाबू को लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है । रिश्वत ठेकेदार पवन भावसार से पेंडिंग बिल भुगतान को लेकर ली जा रही थी । ठेकेदार पवन के द्वारा लोकायुक्त उज्जैन को शिकायत के बाद करवाई की गई । जावरा नगर पालिका द्वारा करीब 11 लाख के ठेके पर निर्माण कार्य करवाये गए थे । ठेकेदार पवन भावसार की बची राशि का 20 % रिश्वत मांगा जा रहा था । इस मामले में ठेकेदार पवन ने लोकायुक्त SP उज्जैन से शिकायत की थी । जिसके बाद लोकायुक्त ने शिकायतकर्ता से सीएमओ नीता जैन और बाबू विजय सिंह सक्तावत की काल रिकॉर्डिंग भी करवाई । कॉल रिकॉर्डिंग में दोनो के द्वारा 18,500 रूपये की रिश्वत मांगी गयी थी । शुक्रवार को तय समय पर शिकायतकर्ता पवन के साथ लोकायुक्त जावरा नगर पालिका पहुंची और जैसे ही रिश्वत के 18,500 की राशि सीएमओ नीता जैन के कक्ष में बाबू विजय ने हाथ में ली । लोकायुक्त ने रंगे हाथों बाबू विजय को गिरफ्तार कर लिया । लोकायुक्त ने सीएमओ नीता जैन और बाबु विजय दोनो को आरोपी बनाया है ।
रीवा –
रीवा जिले के जनपद पंचायत त्योंथर में लोकायुक्त पुलिस की ने 30,000 की रिश्वत लेते एपीओ को गिरफ्तार किया है । विजय त्रिपाठी नाम का एपीओ बेंडर से भुगतान कराने के नाम पर मांग रहा था रिश्वत । रीवा लोकायुक्त पुलिस जनपद पंचायत त्योंथर के एपीओ को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है ।