अरुण सूर्यवंशी बैतूल ब्यूरो…..बैतूल में उस वक्त चीख-पुकार मच गई, जब शुक्रवार तड़के एक बस और कार की आपस में टक्कर हो गई और इस हादसे में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई….

बैतूल जिले के परतवाड़ा मार्ग पर ग्राम झल्लार में रात करीब दो बजे बस और टवेरा कार की टक्कर होने से जीप में सवार 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में 5 पुरुष, 4 महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं।घटना इतनी भीषण थी कि सभी को गैस कटर की सहायता से बाहर निकाला गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची। साथ ही मतकों के परिजनों से मिलने के लिए कलेक्टर भी झल्लार पहुंचे। घटना बैतूल परतवाड़ा हाईवे के झल्लार गांव की घटना है।

20 दिन बाद घर लौट रहे थे मजदूर, रास्ते में हो गया हादसा

बैतूल जिला मुख्यालय से करीब 35 किमी दूर परतवाड़ा मार्ग पर ग्राम झल्लार में बस और जीप की टक्कर में जान गंवाने वाले 11 लोग करीब 20 दिन बाद अपने घर लौट रहे थे। महाराष्ट्र में मजदूरी करने के बाद वापस लौटते समय रास्ते में हादसे ने उनकी जान ले ली। जिस जीप में सवार होकर वो लौट रहे थे, उसके चालक को अचानक झपकी आई, जिसके कारण जीप अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार से बस से टकरा गई। कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने बताया कि बस और जीप की टक्कर में 11 लोगों की मौत हुई है। इनमें छः पुरुष, तीन महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं जो मेंढ़ा, चिखलार और महतगांव के हैं।

मृतकों में लक्ष्मण पिता सुखराम भुसमकर (30) निवासी मेंढ़ा, किशन पिता लीलाजी मावस्कर (32) निवासी महतगांव, कुसुम पति किशन मावसकर (28) निवासी महतगांव, अनारकली पति केजा मावस्कर (35) महतगांव, संध्या पिता केजा (5), अभिराज पिता केजा उम्र डेढ़ वर्ष, अमर धुर्वे पिता साहबलाल धुर्वे (35) निवासी चिखलार, मंगल पिता नन्हेसिंह उईके (37), नंदकिशोर धुर्वे (48), श्यामराव पिता रामराव झरबड़े (40) और रामकली पति श्यामराव (35) निवासी चिखलार शामिल हैं।

पीएम ने जताया दुख
बैतूल में हुए इस दर्दनाक हादसे पर पीएम मोदी ने दुख व्यक्त किया है। साथ हादसे में मृतक परिवारों को दो—दो लाख रूपए और घायलों को 50—50 हजार रूपए के मुआवजे देने की घोषण की है।