विजय श्रीवास्तव दमोह  प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से वापिस लौट रही बस पलटी
एक की मौत- दो दर्जन से अधिक लोग घायल

भोपाल में आयोजित भाजपा के महाकुम्भ में शामिल होकर लौट रहे लोगों की एक बस आज सुबह तडके दमोह से महज 5 किमी दूर आनू फाटक के समीप पलट गयी, इस बस में सवार करीब दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये, घायलों को आपातकालीन वाहनों से जिला अस्पताल लाया गया जहां एक व्यक्ति की मौत हो गयी। भोपाल में आयोजित हुए इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शामिल हुए थे इस सम्मेलन में पूरे प्रदेश से भाजपा के लोगो को बसों आदि से भोपाल ले जाया गया था, पन्ना जिले के रैपुरा से भी एक बस भोपाल गयी थी, जब यह बस आज वापिस लौट रही तब आज सुबह पांच बजे के करीब आनू रेलवे फाटक के पास अनियंत्रित होकर पलट गयी, देखते ही देखते बस में चीख पुकार मच गयी, आसपास के ग्रामीण लोग घायलों को बचाने दौड पडे साथ ही सूचना मिलने पर हिंडोरिया पुलिस थाना की टीम व आपातकालीन वाहन मौके पर पहुंचे और घायलों को बस से निकलवाकर इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान महेश पिता पुरुषोत्तम सेन निवासी ग्राम खेरा रैपुरा की मौत हो गयी वहीं अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
जिला अस्पताल की सिविल सर्जन डॉ ममता तिमोरी ने बताया कि 25 से 30 घायल आए थे सभी का इलाज किया जा रहा है इसमें एक व्यक्ति की मौत हुई है एक गंभीर घायल है स्पाइन इंजरी के बारे में उन्होंने बताया डॉक्टर चेक कर रहे हैं जरूरत पड़ने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज जबलपुर के लिए रिफर किया जाएगा शेष घायल सामान्य है जिनका उपचार किया जा रहा है सभी मरीजों को दवा के साथ ही चाय और नाश्ता भी दिया जा रहा है।
ज्ञातव्य है कि एक दिन पूर्व सम्मेलन में शामिल होने भोपाल जा रही एक बस सडक पर बैठे मवेशियों को बचाने के प्रयास में सागर दमोह मार्ग पर ग्राम रोन के समीप पलट गयी थी जिसमें सवार दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये थे।