[rev_slider alias=”home-adv”]
टी जैन स्टेट हेड – रायपुर भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक आज होने जा रही है । जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं। इस बैठक में मुख्यमंत्री के 26 जनवरी के भाषण चर्चा होगी साथ ही बजट को लेकर मंत्रियों की राय भी ली जाएगी । बैठक में 26 जनवरी के भाषण के अलावा समीक्षा अब तक बैठकों में आये प्रस्तावों पर भी बैठक में चर्चा होगी । वहीं स्वास्थ्य विभाग की आयुष्मान योजना, स्काई योजना और सोनाखान की माइनिंग को लेकर भी सरकार अहम फैसला ले सकती है । सूत्रों का यह भी कहना है कि विभागीय वित्तीय स्थिति के अनुसार बजट को लेकर रूपरेखा तय की जाएगी। खनिज,ऊर्जा, जनसम्पर्क और दूसरे विभागों की समीक्षा बैठक में लिए निर्णयों के संबंध में चर्चा होगी । वहीं रवि फसल के लिए पानी देने के निर्णय के क्रियान्वयन की समीक्षा की जाएगी। यह भी कहा जा रहा है कि चुनावी घोषणा पत्र के वादे को पूरा करने की दिशा में बिजली बिल हाफ करने को लेकर कोई निर्णय लिया जा सकता है। इसी के साथ शराब बंदी के लिए बनाई जाने वाली कमेटी में रखे जाने वाले नामों पर भी विचार विमर्श किया जाएगा। इसके साथ ही लोगों को 35 किलो चांवल देने की घोषणा पर भी मुहर लग सकती है ।
[rev_slider alias=”home-adv”]