सीधी में वन विभाग के अधिकारी पर मामला दर्ज
Rajdhani 24×7 News Desk Mpcg – सीधी में पूर्व वनमंडल अधिकारी के खिलाफ जालसाजी का सिटी कोतवाली में मामला पंजीबद्ध हुआ है …
सीधी के पूर्व वन मंडलाधिकारी ए पी सिंह गहरवार के द्वारा सांसद रीती पाठक का लेटर पैड़ छपवाकर फजीवाड़े को अंजाम देने का मामला सामने आया है । पूर्व वनमंडल अधिकारी पर आरोप हैं कि उनके द्वारा लघुवनोपज का अध्यक्ष बनने के लिए सांसद के कूटरचित पत्र का सहारा लिया गया । इतना ही नहीं शिकायत पर बचने के लिए वह सांसद के सीधी आवास पर मिठाई का ठिब्बा व कुछ रुपए का लिफाफा लेकर पहुंच गये थे बंगले जिसे रखकर वापस लौट गए । सांसद के द्वारा अपने निज सचिव से आवेदन दिलवाकर तत्कालीन वन मंडल अधिकारी के खिलाफ कोतवाली में शिकायत की गई कि उनके द्वारा 10 मार्च को पत्र क्रमांक 604 / सीएमएस / एमपी / ०11 / २2021 के जरिये प्रमुख सचिव वन विभाग के पास भेजा गया है । जिसमें सांसद के द्वारा अनुशंशा की गई थी कि एसपी सिंह गहरवार को लघुवनोपज का अध्यक्ष बनाया जाए। तब प्रमुख सचिव कार्यालय से सांसद रीति पाठक के पास फोन आया कि आपके पत्र पर कार्रवाई की जा रही है । सांसद के द्वारा मना करते हुए कहा गया कि मैंने इस तरह का कोई पत्र नहीं लिखा गया है । वहीं पत्र की प्रति की मांग की गई । जिसकी जानकारी सांसद के द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी दी गई है । दिल्ली से वापस लौटने के बाद सांसद ने अपने निज सचिव हीरालाल यादव से कोतवाली पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई । जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा ४२०, ४१७, ४१९, ४६५, ४६९ के तहत मामला पंजीवद्ध कर लिया गया है ।