[rev_slider alias=”small_ad”]
Rajdhani news desk – छात्र छात्राओं को लुभाने वाली कंपनी स्मार्ट वैल्यू पर मामला दर्ज …
डिण्डोरी पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली कि नर्मदा उस पार एक ऑफिस में स्मार्ट वैल्यू कंपनी द्वारा जिले के आदिवासी युवक युवती को समान बेचने के नाम पर 10 हजार से 15 हजार रु लिए जाने की खबर मिली जिस पर उक्त जगह कोतवाली थाना प्रभारी वर्षा पटेल स्टाफ के साथ पहुची ओर कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों को कोतवाली थाने लाकर पूछताछ करने लगी जंहा एक युवक संजय कठोतिया पिता सुरेश लाल कठोतिया ने लिखित आवेदन कोतवाली थाने में दिया कि 17 मई को स्मार्ट वैल्यू कंपनी का व्यक्ति मयंक वर्किड ने अकेले में बुलाया और कहा कि कंपनी का सामान लो और लोगो को जोड़ोगे तो तुम्हे कमीशन मिलेगा अपने आवेदन में संजय ने लिखा कि मेरे परिवार ने जेवर गिरवी रखकर 14 हजार मयंक को दिए लेकिन दो माह से ज्यादा हो जाने पर भी मुझे पूरा समान नही दिया ओर जब पैसे वापस मांगे तो कहा की नही देंगे । डिण्डोरी जिला आदिवासी जिला होने के कारण यंहा के आदिवासी लोग बहुत भोले भाले होते है जिन्हें बाहरी कंपनियां यंहा आकर प्रलोभन देकर उनके पैसे तो लूटती है साथ ही उनका शोषण करने से गुरेज नही करते। स्मार्ट वेल्यू प्रोडक्ट एंड सर्विस लिमिटेड अपने आपको बता रही है की वह इंटरनेशनल हाई क्युलटी मैनेजमेंट से जुड़ी है जिसकी जांच कोतवाली पुलिस कर रही है वही आपको बता दे कि पुलिस ने इस कम्पनी के तीन लोगों के खिलाफ 420 व अन्य धाराओं के तहत कार्यवाही की है ।

Thanks for reading Rajdhani 24×7 news …
Join Rajdhani 24×7 News …
rajdhani 24×7 news > facebook
rajdhani 24×7 news > youtube
rajdhani 24×7 news > mobile application google play store 

[rev_slider alias=”home-adv”]