टी जैन छत्तीसगढ़ ब्यूरो – जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों को अगले 24 दिनों तक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा । दरअसल चांपा स्टेशन के यार्ड के आधुनिकीकरण के साथ ही तीसरे और चौधी रेलवे लाइन का काम किया जा रहा है । प्रभावित रहने वाली ट्रेनों में उत्कल एक्सप्रेस, पुरी-कुर्ला एक्सप्रेस, पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस का रूट चेंज किया गया है । वहीं कोरबा रायपुर हसदेव एक्सप्रेस को आगामी 22 जनवरी से 2 फरवरी तक के लिए रद्द कर दिया गया है । इसके अलावा कामाख्या कुर्ला एक्सप्रेस 26 जनवरी को रद्द रहेगी, कुर्ला कामाख्या एक्सप्रेस 30 जनवरी को रद्द रहेगी । हबीबगंज-संतरागाछी एक्सप्रेस 23 और 30 जनवरी को रद्द रहेगी । वहीं सूरत-माल्दा एक्सप्रेस 28 जनवरी को रद्द रहेगी । पोरबंदर-संतरागाछी एक्सप्रेस 25 जनवरी को और शालीमार-भुज एक्सप्रेस को 26 जनवरी के रद्द किया गया है । इसके अलावा लिंक एक्सप्रेस को कोरबा से बिलासपुर पैसेंजर के रूप में चलाया जाएगा । वहीं हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस झारसुगुड़ा से बिलासपुर तक पैसेंजर के रूप में चलेगी ।