टी जैन ब्यूरो छत्तीसगढ़ ब्यूरो – नारायणपुर में 6 जवानों की मौत हो गई है । बीच बचाव करने आए 2 जवान भी घायल हो गए हैं…
नारायणपुर सुरक्षाबल के एक जवान ने अपने ही साथी जवानों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी । इस गोलीकांड में 5 जवान और गोली चलाने वाले आरोपी जवान समेत 6 की मौत हो गई है । 2 जवान गंभीर रूप से घायल हैं । सभी जवान आईटीबीपी के थे । गोलीकांड के पीछे की वजह अभी तक सामने नहीं आई है । नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक का कहना है कि आईटीबीपी जवानों के बीच आपस में हुई फायरिंग के कारण 6 जवानों की मौत हो गई है । वहीं इस गोलीकांड में बीचबचाव के दौरान दो जवान भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं । घायल हुए दोनों जवानों का इलाज किया जा रहा है । बताया जा रहा है कि सभी जवानों के शवों को रायपुर लाया जा रहा है । धौड़ाई जिले के आईटीबीपी कैंप कड़ेनार में आईटीबीपी के जवान एम रहमान ने अपने निजी हथियार के साथ अपने साथी पर गोली चलाई थी । गोलीकांड में रहमान खान, महेंद्र, विश्वरूप महतो, सुरप्रीत सरकार, उल्लास और दलजीत सिंह की मौत हो गई है । वहीं, घायल दो जवानों बीजीश और सीताराम की हालात गंभीर बनी हुई है । आईटीबीपी के पीआरओ ने बयान जारी करते हुए बताया कि मृतक जवानों के नाम मसुदुल रहमान, सुरजीत सरकार, बिश्वरुप महतो, महेंद्र सिंह, दलजीत सिंह और बीजीश है । वहीं घायल जवानों के नाम उल्लास और सीताराम हैं ।
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू …
5 जवानों के मौत की जानकारी मिलते ही वहां पर घायल जवानों को बचाने के लिए हेलीकॉप्टर भेजा गया है । घायलों को इलाज़ की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यहां पर जवानों को छुट्टी मिलने की दिक्कत नहीं है, ऐसे में इस वजह से गोलीकांड करना समझ से परे है । उन्होंने कहा कि घटना के पीछे की वजह जांच के बाद ही सामने आएगी ।
मृतक जवानों के नाम – मसुदुल रहमान, सुरजीत सरकार, बिश्वरुप महतो – पश्चिम बंगाल , महेंद्र सिंह – हिमाचल प्रदेश, दलजीत सिंह – पंजाब, जीडी बीजीश – केरल
घायल जवानों के नाम – जीडी उल्लास – केरल, सीताराम दून – राजस्थान