टी जैन रायपुर ब्यूरो – रायपुर एमबीबीएस परीक्षा में क्‍वालीफाई करने वालों को दो साल की अनिवार्य सेवा देने के लिए सरकार ने नवीन पदस्थापना की है। स्वास्थ्य विभाग के आयुक्‍त आर प्रसन्ना ने बताया कि छत्तीसगढ़ चिकित्सा प्रवेश नियम के प्रावधान के अनुसार एमबीबीएस परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र चिकित्सकों को उनके द्वारा एमबीबीएस प्रवेश के समय किए गए करार के अनुसार दो वर्ष की संविदा सेवा का मौका दिया जाता है ।
उन्होंने बताया कि 12 एमबीबीएस उत्तीर्ण चिकित्सकों को जांजगीर-चांपा, बालोद, बिलासपुर, बीजापुर, सूरजपुर, कोरबा, सरगुजा, गरियाबंद, दुर्ग, मुंगेली तथा जशपुर जिले के शासकीय अस्पतालों में पदस्थ किया गया है।
डॉक्‍टर्स यहां देंगे सेवाएं
डॉ. संजय डहरिया को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गौरेला बिलासपुर,
डॉ. सत्यप्रकाश खरे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गंगालूर बीजापुर,
डॉ. आरती ध्रुव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरूर बालोद,
डॉ. प्रियंका करवार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रतनपुर बिलासपुर,
डॉ. नंदिनी कंवर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रेमनगर सूरजपुर,
डॉ. सतेश्वर सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भैय्याथान सूरजपुर,
डॉ. शेखरलाल कंवर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करतला कोरबा,
डॉ. महामाया प्रताप सिंह सामुदायिक केन्द्र कुसमी बलरामपुर,
डॉ. नितेष कुमार मिश्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मैनपुर गरियाबंद,
डॉ. आदित्य नारायण शर्मा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमोड़ा कांकेर,
डॉ. आशुतोष कोसले जिला चिकित्सालय मुंगेली
डॉ. दिनेश कुमार पैकरा को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शंकरगढ़ बलरामपुर में पदस्थ किया गया है।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और हमारे FACEBOOK PAGE को LIKE  जरूर कीजिए , और अधिक खबरों के लिए पढते रहिये rajdhani 24×7 और ख़ास VIDEO NEWS के लिए विजिट करे हमारे यू ट्यूब चैनल और सब्सक्राइब भी करे… rajdhani24x7