संजय दुबे / भरत यादव छतरपुर ब्यूरो – छतरपुर रेंज के डीआईजी अनिल माहेश्वरी ने ब्लड बैंक पहुच कर रक्तदान कर पुलिस आरक्षक की पत्नी की जान बचाई है , डी आई जी को जैसे ही पता लगा की उनके एक आरक्छक को ब्लड की आवश्यकता है वैसे ही साहब ने बग़ैर देर किये अस्पताल पहुंच कर रक्तदान किया
छतरपुर के डीआईजी ने ब्लड बैंक में रक्त दान कर पुलिस आरझक की पत्नी की जान बचाई है । डीआईजी के ड्राइवर चंदन सिंह की पत्नी को ब्लड की आवश्यकता थी इस संबंध में ड्राइवर ने अपने अधिकारी से बात की इस बात की जानकारी जैसे ही डीआईजी अनिल महेश्वरी को लगी उन्होंने ब्लड बैंक पहुँच कर रक्तदान किया जिससे महिला की जान बच गई । डीआईजी ने कहा रक्तदान करना सबसे पुनीत कार्य है । पहले भी कई बार डीआईजी रक्तदान कर चुके है । डी आई जी के इस कदम की हर कोई सरहाना कर रहा है । एक ओर जहां उन्होंने अपने अधीन आरक्छक की पत्नी की जान बचाई वहीं उन्होंने एक मिसाल पेश की है ।