छतरपुर का रोजगार सहायक रिश्वत लेते गिरफ्तार

Rajdhani 24×7 News Desk mpcg – छतरपुर जिले के रनगुवा में पदस्थ रोजगार सहायक राममनोहर मिश्रा को सागर की लोकायुक्त टीम ने 10 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों जिला अदालत के पास गिरफ्तार किया …

छतरपुर जिले के ग्राम रनगुवा में पदस्थ रोजगार सहायक राममनोहर मिश्रा को लोकायुक्त टीम ने 10 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है । रोजगार सहायक राममनोहर मिश्रा द्वारा कपिल धारा कुआ एवं कुटीर पास करने के नाम पर रामस्वरूप विश्वकर्मा से 40 हजार रुपये की मांग कर रहा था । जिसका सौदा 10 हजार में तय हुआ था । रामस्वरूप विश्वकर्मा ने लोकायुक्त सागर में शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की थी जिस पर लोकायुक्त ने एक्शन लेते हुए रोजगार सहायक को 10 हजार रूपये की घूस लेते पकड़ा है । शिकायतकर्ता का कहना है कि रोजगार सहायक द्वारा पिछले 5 वर्षों से परेशान किया जा रहा था और हम पात्र होने के बाद भी अपात्र घोषित कर दिया था जिसकी वजह से हमें शिकायत करनी पड़ी । लोकायुक्त सागर के डीएसपी राजेश खेड़े का कहना है कि रामस्वरूप विश्वकर्मा द्वारा हमारे विभाग में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि रोजगार सहायक द्वारा पैसे की मांग की जा रही है जिस पर हमने जांच करवाई और जांच में यह सही पाया गया । शिकायतकर्ता को 10 हजार देकर आज रोजगार सहायक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है ।