टी जैन रायपुर ब्यूरो – पहली बार छत्तीसगढ़ में 5 महिला जनप्रतिनिधियों को मिलेगा तिरंगा फहराने का मौका, राहुल गांधी और भूपेश बघेल को कहा ‘शुक्रिया’
रायपुर – छत्तीसगढ़ के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब 26 जनवरी के ऐतिहासिक मौके पर 5 महिला जनप्रतिनिधि तिरंगा फहराएंगी । इनमें एक कैबिनेट मंत्री, तीन विधायक और एक जिला पंचायत अध्यक्ष शामिल हैं । छत्तीसगढ़ में इस बार 26 जनवरी को 5 महिला जनप्रतिनिधि तिरंगा फहराने जा रही है । जिसमें एक कैबिनेट मंत्री तीन विधायक और एक जिला पंचायत अध्यक्ष शामिल है। सबसे खास बात है कि तखतपुर विधायक रश्मि सिंह बिलासपुर में झंडा फहराएंगी। ऐसा पहली बार होगा जब बिलासपुर में पहली बार कोई महिला विधायक को झंडा फहराने का मौका मिलेगा। इस बार बड़ी संख्या में महिला जनप्रतिनिधियों को झंडा फहराने का मौका मिलने पर उन्होने राहुल गांधी और भूपेश सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है ।
यहां झंडा फहराएंगी प्रदेश की महिला जनप्रतिनिधि …
– तखतपुर विधायक रश्मि आशिष सिंह बिलासपुर में फहराएंगे तिरंगा।
– महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया बालोद में फहराएंगे।
– जिला पंचायत अध्यक्ष कृ्ष्णा बघेल मुंगेली में फहराएंगी तिरंगा।
– विधायक अंबिका सिंह देव कोरिया जिला मुख्यालय में करेंगी ध्वजारोहण ।
– विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव धमतरी में करेंगी ध्वजारोहण ।