छत्तीसगढ़ महासमुंद में शराब का जखीरा मिला

rajdhani news desk mpcg – महासमुंद में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है , पशुआहार की बोरियों में दूसरे राज्य से लाइ जा रही शराब की बड़ी खेप जिसकी कीमत 30 लाख बताई रही है …

महासमुंद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। दूसरे राज्यों से छत्तीसगढ़ लाइ जा रही शराब को पुलिस ने जप्त की है । आरोपी पशुआहार की बोरियों के अंदर भरकर शराब का अवैध शराब का परिवहन कर रहे थे । महासमुंद पुलिस के मुताबिक 30 लाख रुपए की कीमत की 504 पेटी देशी व अंग्रेजी शराब जब्त की है । महासमुन्द पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देश पर जिले के समस्त थाना व चौकी प्रभारी के साथ सायबर सेल की टीम दूसरे राज्यों से शराब अवैध मादक पदार्थ रूप के परिवहन व बिक्री पर नजर रखे हुई थी । सायबर सेल की टीम को राजस्थान पासिंग एक ट्रक क्रमांक RJ 27 GB 2317 महासमुंद जिले में आते दिखाई दिया । जिसके बाद टीम ने पीछा कर ट्रक को रोककर चेक किया । ट्रक के में बोरी में चुन्नी खल्ली एवं बीच में कार्टून भरा मिला जिसमें 399 पेटी मसाला, 50 पेटी देशी प्लेन, 47 पेटी लंदन प्राइड, 08 पेटी ऑफिसर च्वाइस कुल 504 पेटी अंग्रेजी/देशी अवैध शराब मध्य प्रदेश निर्मित शराब कीमत 30,00,000 रुपए मिली है। शराब को मध्य प्रदेश से महासमुंद जिले के बसना सरायपाली क्षेत्र में खपाने के लिए लाया गया था ।

छत्तीसगढ़ राज्य में rajdhani24x7 News mpcg में प्रतिनिधि बनने के लिए हमसे सम्पर्क करें 9893210524