राहुल शर्मा इंदौर ब्यूरो…..भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के इंदौर नगर अध्यक्ष के साथ मारपीट का मामला सामने आया है मारपीट के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढाबे में भी जमकर तोड़फोड़ की इस मारपीट वीडियो वायरल…..
भाजयुमो के शहर अध्यक्ष सौगात मिश्रा शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ ढाबे पर चर्चा के लिए पहुंचे थे । बताया जा रहा है कि मौके पर भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार भी मौजूद थे । सौगात मिश्रा ने भाजयुमो के प्रदेश मंत्री शुभेंद्र गौड़ के पिता पर गलत टिप्पणी कर दी। इसके बाद गुस्साए कार्यकर्ताओं ने उन्हें पीट दिया ।
मारपीट के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढाबे में भी जमकर तोड़फोड़ की। सीसीटीवी फुटेज में घटना कैद हुई है और वहां के वीडियो वायरल हो रहे हैं। मारपीट में प्रदेश अध्यक्ष का कुर्ता भी फट गया। सूचना पर पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने मामला शांत करवाया। अब दोनों पक्षों को भाजपा के पार्टी कार्यालय पर बुलाया गया है। मामले में युवा मोर्चा संगठन की ओर से शुभेंद्र गौड़ को नोटिस जारी कर दिया गया है। उनसे 24 घंटे में जवाब मांगा है। ऐसा न करने की स्थिति में कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई का कहा गया है।
मिश्रा-गौड़ के समर्थकों का अपना-अपना दावा…..
मिश्रा समर्थकों का दावा है कि शुभेंद्र को महत्व नहीं मिला इस वजह से उन्होंने मारपीट कर दी। मारपीट करने वालों में कई बदमाश भी शामिल हैं। दूसरी ओर शुभेंद्र के समर्थकों का दावा है कि प्रदेश अध्यक्ष पंवार को शुभेंद्र के ताऊ जी सहित उन कार्यकर्ताओं के यहां जाना था जिनके परिवार में गमी हुई थी। इस दौरान मिश्रा ने कोई टिप्पणी कर दी। इससे नाराज शुभेंद्र गौड़ और उनके समर्थकों ने पहले मिश्रा फिर बीच-बचाव करने आर पंवार के साथ भी हाथापाई कर दी। इस घटनाक्रम में पंवार का कुर्ता भी फट गया।