अंकुर अग्रवाल पचमढ़ी ब्यूरो….सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पचमढ़ी के गाइडो ने बीफाल में चलाया स्वच्छता अभियान….
मध्यप्रदेश के एक मात्र हिलस्टेशन पचमढ़ी में पर्यटकों की आवाजाही के चलते बीफाल,धूपगढ़ एवं महादेव मंदिर पर्यटकों के मुख्य दर्शनिये स्थल है जिन्हें पर्यटकों द्वारा अधिक निहारा जाता है पर्यटन स्थल में लगभग सभी खादय सामग्री पन्नी की पैकिंग में होने के कारण इन स्थानों पर पाउच,पन्नी एवं पानी की बोतल से बहुत अधिक कचरा एक्खट्टा हो जाता है बुधवार को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के अंतर्गत आने वाले समस्त व्यू पॉइंट आधे दिन (हाफ डे सुबह 9:00 से 1:00बजे तक) खुलते हैं गंदगी अधिक होने के संबंध में अधिकारियों द्वारा गाइडों को बार बार समझाइस देने पर गाइड घनश्याम मालवीय, गौरव बान, अजय चौधरी, कलीम खान ,विकास मलिक ने समस्त गाइडों को एकत्र कर बीफाल में सफाई अभियान चलाया सफाई में दर्जनों बोरी पाउच,पन्नी,पानी की खाली बोतल एकत्र कर वन विभाग के टैम्पर (गश्ती वाहन) के माध्यम से कचरा घर भेजा गया पूर्व में टैक्सी मालिक एवं चालक कल्याण संघ ने भी पचमढ़ी के बहुत से पर्यटन स्थलों से चार ट्राली कचरा एकत्र किया था