rajdhani news desk mpcg – पुलिस मैदान में आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ध्वजारोहण कर सलामी ली , 12 कोरोना वारियर्स का किया सम्मान …
74 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ में झंडा आरोहण का किया गया। सीएम भूपेश बघेल ने 9 बजे राजधानी रायपुर स्थित पुलिस परेड मैदान में ध्वाजारोहण किया । मुख्यमंत्री को सशस्त्र बल के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर द्वारा सलामी दी ।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समारोह में खुशहाली के प्रतीक स्वरूप रंग-बिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़े। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समारोह में जनता के नाम संदेश भी दिया। कोरोना संकट के मद्देनजर मुख्य समारोह संक्षिप्त और गरिमामय ढंग से आयोजित किया गया।भूपेश बघेल ने समारोह में 12 कोरोना वारियर्स का सम्मान किया गया। गार्ड ऑफ ऑनर में सीमा सुरक्षा बल, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सशस्त्र सीमा बल, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (पुरूष), छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (महिला), छत्तीसगढ़ पुलिस (पुरूष) सहित अन्य प्लाटून के जवान शामिल हुए।
भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी योगेश कुमार पटेल परेड कमाण्डर तथा उप पुलिस अधीक्षक विजय सिंह राजपूत परेड-टू-आइसी थे। समारोह में राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, छत्तीसगढ़ राज्य गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक, मुख्यमंत्री के सलाहकार रूचिर गर्ग एवं प्रदीप शर्मा, रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर, सभापति समेत अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।