सीएम कमलनाथ ने दी कई सौगाते
ललित साहू छिंदवाड़ा ब्यूरो – विश्व आदिवासी दिवस के मौके मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आदिवासियों के कार्यक्रम में शामिल हुये । मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आदिवासियो को कई सौगातें दी … छिंदवाड़ा में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा है कि साहूकारों से लिये गए आदिवासियों का कर्जा माफ होगा । आदिवासियों को कार्ड देंगे जिससे वो 10 हज़ार तक ज़रूरत पढ़ने पर निकाल सकेंगे । आदिवासी साहूकारों कर्ज से मुक्त होंगे । 15 अगस्त से समस्त आदिवासी का कर्जा माफ़ होगा । साहूकार आदिवासी कर्ज देना चाहता है तो लाइसेंस लेना होगा यदि बिना लाइसेंस के कर्ज दिया तो गैर क़ानूनी होगा । इसके साथ ही सीएम कमलनाथ ने ऐलान किया है कि जनजातीय कार्य विभाग का नाम अब आदिवासी विकास विभाग होगा । तामिया हर्रई में एकलव्य विद्यालय को 10 करोड़ मिलेंगे , हर छत्रावस में बाउंड्री वाल होगी , सभी आश्रम में tv होगी , लड़कियों को 1230 रुपये लड़को 1130 रुपये छत्रवर्त्ति भी आदिवासी बच्चों को साल भर मिलेगी , हायर एजुकेशन के लिये प्राइवेट शिक्षकों को लेकर पढ़ाया जाएगा । आदिवासी की मृत्यु पर 100 किलो चावल और जन्म पर 50 किलो चावल दिया जाएगा। आदिवासी क्षेत्रों में 7 नए खेल परिसर खोले जाएंगे । आदिवासी महापुरुषों की याद में जबलपुर में संग्रहालय व स्मारक बनाया जाएगा । वनग्राम की परंपरा खत्म कर राजस्व ग्राम कहलाएगे ।भोजन के लिए बर्तन भी उपलब्ध कराएंगे । हर हाट बाजार में ATM की सुविधा होगी ।