सतना के शहीद को नमन शिवराज
Rajdhani24x7 news mpcg desk – शहीद धीरेंद्र त्रिपाठी को श्रद्धांजलि देने उनके गांव पड़िया पहुंचे सीएम शिवराज सतना , सीएम ने शहीद के परिवार को एक करोड़ की सहायता राशि देने का एलान किया है….
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में दो दिन पहले सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले के दौरान सतना के लाल धीरेंद्र त्रिपाठी शहीद हो गए थे । आज उनका पार्थिव शरीर सतना के रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़िया गांव पहुंचा । शहीद धीरेंद्र का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया । सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शहीद के अंतिम संस्कार में शामिल हुए है । शहीद के परिवार को 1 करोड़ सहायता राशि और सरकारी नौकरी देने का एलान सीएम ने किया है ।
शहीद धीरेंद्र का पार्थिव शरीर सबसे पहले विशेष विमान से जम्मू-कश्मीर से लखनऊ लाया गया है । जहां से सड़क मार्ग से होकर सुबह करीब 4 बजे सतना पहुंचा है। जहां से करीब 7 बजकर 40 मिनट पर शहीद का पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचा । शहीद को श्रद्धांजलि देने सीएम शिवराज गांव पहुंचे है । सीएम के साथ मंत्री विश्वास सारंग , मंत्री रामखेलावन पटेल , विधायक जुगलकिशोर बागरी सहित बीजेपी के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे । इस दौरान सीएम ने शहीद के परिवार को 1 करोड़ रुपए की सहायता राशि देने की बात कही , साथ ही शहीद की पत्नी को सरकारी नौकरी और गांव में शहीद का एक स्टैच्यू लगवाने की भी घोषणा की है। सोमवार को श्रीनगर के पुलवामा में आतंकी हमला हुआ. जिसमें 5 लोगों को आतंकियों ने मारा और इस हमले में दो जवान भी शहीद हो गए थे ।
सतना जिले में मप्र छग के लोकप्रिय Rajdhani24x7 News Mpcg में प्रतिनिधि बनने सम्पर्क करें rajdhani24x7.com@gmail.com or 9893210524