नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – महिला दिवस के मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अलग ही अंदाज में नजर आए , सुबह 7 बजे उन्होंने ड्यूटी पर तैनात महिला वाहन चालक , महिला पीएसओ , महिला एसडीएम के साथ बातचीत की , इसके बाद वह सीधे भोपाल के नेहरू नगर पहुंचे और महिला सफाई कर्मियों के साथ सड़क पर झाड़ू लगाई है …

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सड़कों पर निकले है । उन्होंने बकायदा महिला सफाईकर्मियों के साथ चौपाल लगाई । मुख्यमंत्री ने महिलाओं के साथ चाय पीकर उनका हौसला बढ़ाया । इसके बाद उन्होंने हाथों में झाड़ू भी थामी और महिला सफाई कर्मियों के साथ शहर की सड़कों को साफ रखने का संदेश दिया है । सीएम शिवराज ने इस दौरान कहा कि महिलाओं की तरफ से कई तरह के सुझाव आए हैं । लेकिन सबसे बड़ा स्वभाव महिलाओं के सम्मान का है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर CM ने सुरक्षा और गाड़ी चलाने में महिला की ड्यूटी लगाने पर कहा कि गाड़ी चलाने से लेकर OSD का काम करने तक, सुरक्षा से लेकर सभी चीजें बहनें करटी हैं । यह इस बात का प्रतीक है कि सारी चीजें बहनें करती हैं और कर सकती हैं । कई बार जो पुरुष की अकड़ रहती है कि मैं श्रेष्ठ हूं । यह अकड़ बहनों को पीछे रखती हैं उस अकड़ को निकालना है। बहनें सब कर सकती हैं। मुख्यमंत्री ने कहा आज महिलाएं अंतरिक्ष तक जा रही हैं । आज का दिन महिलाओं के लिए विशेष हैं ।

पायलटिंग, सुरक्षा,प्रशासन और प्रचार ड्यूटी, सभी जगह महिला स्टाफ

CM की सुरक्षा में DSP बिट्टू शर्मा, TI योगिता सातनकर, रेनु मुराब, SI भावना शर्मा, निशा अहिरवार, कंचन राजपूत, रिचा त्रिपाठी मेघा गोहिया, मोनिका, रूपा मिश्रा ,अर्चना तिवारी, शैली थामस सोनम शर्मा गायत्री सिंह तैनात रहीं। सीएम का वाहन आर आई सुश्री इरशाद ने ड्राइव किया। महिला कांस्टेबल सपना और सीमा चंदावार के अलावा निवास पर सावित्री, बेबी चौरसिया,गीता दांगी और नगीना मालवीय ने ड्यूटी की। अन्य महिला पुलिस निरीक्षक में आकांक्षा शर्मा, अर्चना तिवारी पीएसओ मुख्यमंत्री के साथ ड्यूटी पर रहीं। वर्षा सिंह, अर्शिया सिद्दीकी, कल्पना गुर्जर और योगिता जैन SI भी ड्यूटी पर रहीं। आर्म्स गार्ड में महिला कांस्टेबल मीरा सिंह और सोनल पाराशर को जिम्मेदारी दी गई । जनसंपर्क टीम में सुनीता दुबे और बबीता मिश्रा कवरेज ड्यूटी की। CM के दौरे के समय ADM माया अवस्थी उपस्थित थीं। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में उप सचिव वंदना मेहरा ने OSD की ड्यूटी की।