रूद्र प्रताप सिंह होशंगाबाद ब्यूरो – कंप्यूटर बाबा आज होशंगाबाद एक दिवसीय दौरे पर आये । जहा उन्होंने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा ….
मध्यप्रदेश के होशनागाबाद में एक दिवसीय दौरे पर आये कंप्यूटर बाबा ने मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ओर उनकी सरकार पर जमकर निशाना साधा । बाबा ने कहा कि जब वह शिवराज सरकार में मंत्री थे तो शिवराज सिंह कहते थे कि हम रेत चोरी नहीं रोकेंगे जबकि हमारा कहना था कि हम तो रेत चोरी रोकेंगे । इसी बात को लेकर हमने इस्तीफा दिया था । चार्चा के दौरान कंप्यूटर बाबा ने कहा कि सबसे अधिक रेत का खनन सीहोर जिले की बुदनी विधानसभा में हुआ है । हमने खुद जाकर रेत से भरी ट्रालियों को पकड़ा है । सबसे अधिक रेत का अवैध खनन शिवराज सिंह के कार्यकाल में हुआ है । उन्होंने कहा कि नई रेत नीति के अनुसार नर्मदा में मशीन नहीं चलेगी अवैध रेत उत्खनन कोई सुरमा नहीं कर पाएगा मशीन नहीं चला पाएगा चाहे वह किसी भी पार्टी का नेता क्यों न का हो । नदियों से रेत चोरी रोकने की प्लानिंग की बात पर बाबा ने खुलासा नहीं किया और कहा कि हमने एक हजार महात्माओं की टीम तैयार की है । जरूरत पडऩे पर यह महात्मा ग्रुप में रेत चोरी वाले स्थानों पर रहेंगे और रेत चोरी पकड़ेंगे ओर रेत चोरी वाले स्थानों पर भजन-पूजन करेंगे । राम मंदिर पर बाबा ने कहा कि राम मंदिर अयोध्या में ही बनेगा। राम मंदिर के पक्ष में फैसला आएगा। दीवाली जोरदार मनेगी पहले लोग सो दिये जलाते थे इस बार हजार दिये जलाएंगे । संत समाज खुशियाली का दिन मनाएगा। दिखावटी नही अंदर से भजन पूजन चल रहा है । राम मंदिर का फैसला हमारे पक्ष में रहेगा ।