कांग्रेस विधायक का इस्तीफा क्या सही क्या गलत
संजय दुबे – मध्य प्रदेश में कांग्रेस गुटबाजी से उबर नहीं पा रही जिसके चलते विधायकों में नाराजगी साफ़ तौर से अब सामने आ रही हैं , एक तरफ जहाँ भाजपा पर आरोप लगाया जा रहा है कि वो पार्टी के विधायकों को खरीदने का काम कर रही है वहीं प्रदेश में कांग्रेस के विधायकों का दर्द अब छलकने लगा है …
भोपाल मध्य प्रदेश विधान सभा के सदस्य कांग्रेस से मंदसौर जिले के सुवासरा विधानसभा से एकमात्र कांग्रेस विधायक हरदीपसिंह डंग के कांग्रेस से इस्तीफे की खबर जमकर वायरल हो रही है । सूत्रों की माने तो राजधानी भोपाल से लेकर मंदसौर तक जंगल में आग की तरह तेजी से फैलने के बाद विधायक डंग ने खुद ही इसका खंडन किया है और कहा है कि मैं कांग्रेसी हूं और कांग्रेसी ही रहूंगा । वहीं इस खबर के सोशल मीडिया में वायरल होने से एक बार फिर मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर सवालियां निशान लग गए हैं । हाल ही में ऑपरेशन लॉट्स के जिन्न ने कांग्रेस की नींद उड़ा कर रख दी थी । आज ही सपा की विधायक राम बाई ने जबलपुर में प्रेस कांफ्रेस कर सफाई देते हुए कांग्रेस का बचाव किया था । वहीँ देर शाम मंदसौर के विधायक के पत्र ने कांग्रेस में खलबली मचा दी । खबर वायरल होने पर मीडिया से कांग्रेस समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने इस तरह के किसी भी पत्र को झूठा बताया । वहीं सवाल उठते हैं कि आखिर किस तरह एक कांग्रेस के विधायक के लेटर हेड से ये पत्र वायरल हुआ । कल मप्र मंत्रिमंडल की बैठक होनी है । इस खत के मायने राजनैतिक गलियारों में निकाले जाने लगे हैं ।