नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो …. भोपाल में पार्षद टिकट को लेकर रखी गई कांग्रेस की बैठक में जमकर बवाल हुआ, कांग्रेसी कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए…..
राजधानी भोपाल में नगर निगम में पार्षद पद के उम्मीदवारों के चयन को लेकर कांग्रेस की बैठक में जमकर बवाल मचा । कांग्रेसी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। निकाय चुनाव में टिकट दावेदारी को लेकर वाद विवाद हुआ और बाद में जुबानी जंग लात घूंसों और कुर्सियों के फेंकने तक जा पहुंची । इस बैठक में नरेला विधानसभा से जुड़े पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं को बुलाया गया था। वार्ड वार दावेदारों को भी बैठक में बुलाया गया था, लेकिन बताया जा रहा है कि वार्ड दावेदारी को लेकर कांग्रेस के दो गुट आपस में भिड़ गए।
क्या है पूरा मामला….
कांग्रेस ने नरेला विधानसभा के वार्ड क्रमांक 75, 76, 77, 78, 79 और 36, 37, 38, 39, 40 समेत 59,70, 71,59, 58,44, 43 वार्ड की बैठक बुलाई थी। पूर्व पार्षद मोहम्मद सगीर ने जिस वार्ड से दावेदारी पेश की उस वार्ड पर उनके बाहरी होने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता महेंद्र सिंह चौहान के समर्थकों ने विरोध किया । इसको लेकर मोहम्मद सगीर ओर उनके समर्थक और महेंद्र सिंह चौहान समर्थकों के बीच जमकर बवाल मचा। दोनों पक्षों की तरफ से जमकर लात घूंसे बरसाए गए। बैठक में रखी गई टेबिलों को भी पलट दिया गया। पार्टी के नेता के हस्तक्षेप के बाद भी कार्यकर्ता नहीं माने और एक दूसरे पर जमकर अपना गुस्सा निकाला इसके बाद बैठक खत्म कर दी गई।