राम मंदिर धन संग्रह पर कांतिलाल भूरिया का विवादित ब्यान
नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – बीजेपी के कार्य़कर्ता राम मंदिर निर्माण के लिए आम आदमी से चंदा ले रहे हैं । इसी चंदे के दुरुपयोग का मामला अब कांग्रेस के एक विधायक ने उठाया है । झाबुआ से कांग्रेस विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री व दिग्गज आदिवासी नेता कांतिलाल भूरिया ने एक विवादित बयान देते हुए कहा कि राम मंदिर के नाम पर बीजेपी नेता सुबह चंदा वसूल कर शाम को शराब पीते हैं …
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए हो रहे धन संग्रह को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है । दिग्विजय सिंह द्वारा धन संग्रह की जानकारी मांगने के बाद अब मप्र के कांग्रेस से विधायक कांतिलाल भूरिया ने धन संग्रह को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है । विधायक कांतिलाल भूरिया ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता मंदिर के नाम पर दिन में चंदा इकट्ठा करते हैं और शाम को उसी पैसे से नदी किनारे बैठकर शराब पीते हैं । भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए बीजेपी ने 1 महीने तक समर्पण निधि संग्रह अभियान चलाया था । इस अभियान के तहत बीजेपी नेता और कार्यकर्ता घर-घर जाकर मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि इकठ्ठा करने में जुटे थे । इसी को लेकर कांतिलाल भूरिया ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग भगवान राम के मंदिर निर्माण के लिए सहयोग करना चाहते हैं । वे सीधे ट्रस्ट के खाते में पैसे भेजे ना कि भाजपा कार्यकर्ताओं को दें । इससे उनके द्वारा दिए सहयोग के दुरुपयोग होने की संभावना है । कांतिलाल भूरिया ने कहा कि पिछेल साल बीजेपी वालों ने राम के नाम पर अरबो रुपए इकठ्ठा किए थे लेकिन वह पैसे कहां गए बीजेपी वाले कहते हैं हम मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे । बीजेपी ने अरबो रुपए जो इकठ्ठा किए थे उसका हिसाब दें लेकिन बीजेपी उसका हिसाब नहीं दे रही है और एक बार फिर राम के नाम पर चंदा इकठ्ठा करने निकल पड़े हैं । भगवान के नाम पर पैसे इकठ्ठा करके शाम में नदी के पास बैठकर दारू पीते हैं ।